बांग्लादेश में शेख हसीना को सत्ता से हटाए एक साल पूरा होने पर ढाका में मेगा रैली का आयोजन किया गया. अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस ने लोकतांत्रिक सुधारों का रोडमैप पेश किया और चुनाव फरवरी में कराने की घोषणा की. जुलाई विद्रोह को संवैधानिक मान्यता देने के लिए यूनुस ने हजारों शब्दों का जुलाई घोषणापत्र जारी किया.