ENG vs IND 5th Test: बनाए गए आखिरी शतक से कुछ ऐसा हो गया है कोहली का हाल

ENG vs IND 5th Test: बर्मिंघम में भी विराट की बल्लेबाजी जल्द ही आ गय क्योंकि गिल और पुजारा जल्द ही पवेलियन लौट गए थे. कोहली ने पिच पर 46 गेंदों के ठहराव के दौरान 4 चौकों से 11 रन बनाकर संकेत भी अच्छे दिया, लेकिन...

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ENG vs IND 5th Test: विराट कोहली पहली पाली में नहीं चले
नई दिल्ली:

शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में शुरू हुए पिछले साल अधूरी छूटी टेस्ट सीरीज के आखिरी और पांचवें टेस्ट के पहले दिन अगर किसी भारतीय बल्लेबाज से सबसे ज्यादा उम्मीदें थीं, तो वह विराट कोहली (Virat Kohli) थे. वजह यह थी चार दिनी प्रैक्टिस मैच में जिस अंदाज में विराट ने बल्लेबाजी की थी. और जैसे कदमों का इस्तेमाल करते हुए उनके सॉटों के विजुअल इंग्लैंड से आए थे, उससे लगा था कि अब वह विराट पारी कोहली की पहुंच से ज्यादा दूर नहीं है, जिसका इंतजार उनके चाहने वाले दिसंबर 2019 के बाद से कर रहे हैं. यह वही समय है, जिसके बाद से विराट ने अभी तक कोई शतक नहीं बनाया है. फिर चाहे यह वनडे हो या फिर टेस्ट मैच. 

बर्मिंघम में भी विराट की बल्लेबाजी जल्द ही आ गय क्योंकि गिल और पुजारा जल्द ही पवेलियन लौट गए थे. कोहली ने पिच पर 46 गेंदों के ठहराव के दौरान 4 चौकों से 11 रन बनाकर संकेत भी अच्छे दिया, लेकिन बारिश के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ, तो मैटी पोट्स की एक गेंद को लेफ्ट करने की कोशिश में कोहली प्लेड-ऑन हो गए. और इससे उनके चाहने वालों की बड़ी पारी का  सपना तो चूर हो ही गया. साथ साथ ही दिसंबर 2019 से अभी तक विराट का टेस्ट क्रिकेट में हाल और भी खराब हो गया

और यह हाल खराब हुआ औसत के लिहाज से, जो उनके करियर के संपूर्ण औसत (54.97) से इस अवधि में लगभग आधा  रह गया है. आखिरी शतक के बाद पिछले करीब ढाई साल में कोहली ने टेस्ट में 18 टेस्ट मैचों की 31  पारियों में 6 पचासे जड़े हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ 79 का रहा है, लेकिन इस दौरान उनका औसत गिरकर 27.48 का रह गया है. कुल मिलाकर विराट के सिर पर खासा बोझ बढ़ता जा रहा है. राहत की बात यह है कि अगले कुछ महीनों में उन्हें टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलनी है. लेकिन अगर यहां से उन्हें अपना औसत नहीं सुधारा, तो सवाल बढ़ते ही जाएंगे. और यह तभी होगा, जब उनके  बल्ले से बड़ी पारियां निकलेंगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

India Predicted XI vs England: पुजारा ने इस अनचाहे रिकॉर्ड को दी और ऊंचाई, पहली पारी में सस्ते में निपटे 

Advertisement

ENG vs IND 5th Test: ENG vs IND 5th Test: आर. अश्विन को नहीं खिलाया, तो सोशल मीडिया पर बुरी तरह भड़के प्रशंसक, माइकल वॉन बोले कि...

Advertisement

* ENG vs IND 5th Test: बुमराह को अहम मैच में कप्तानी देने से जाफर खुश नहीं, पूर्व ओपनर ने कहा कि इस खिलाड़ी को बनाना था कप्तान

Advertisement

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: Fadnavis-Shinde को 3-3 मंत्रालय, क्या है सरकार की रणनीती?