करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों ने शायद ही सोचा होगा कि उन्हें ऋषभ पंत का तीसरे वनडे में वह रूप देखने को मिलेगा, जो पहले कभी नहीं ही देखा. लेकिन इस लेफ्टी के बल्ले से मैनेचेस्टर में ऐसा तूफान निकला कि हर कोई इसमें बह गया. ऋषभ ने अपने वनडे करियर के 27वें वनडे मुकाबले में पहला शतक जड़ा. और वास्तव में उनके शतक का इससे बेहतर समय कोई नहीं हो सकता था, जब भारत सीरीज कब्जाने की लड़ाई उतरा था. साथ ही, यह शतक तब आया, जब भारत के शीर्ष बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. तब उन्होंने नाबाद रहते हुए 113 गेंदों पर 16 चौकों और 2 छक्कों से एक ऐसी पारी खेल डाली, जिससे करोड़ों भारतीय फैंस शायद ही कभी भूल पाएंगे. और सोशल मीडिया तो ऋषभ पंत का दीवाना हो गया है. जमकर इस लेफ्टी बल्लेबाज की तारीफ में ट्वीट किए जा रहे हैं. आप नजर डाल लें
बीसीसीआई ने भी पंत की तारीफ में ट्वीट किया
पंत के अंदाज ने फैंस को मदहोश कर दिया
आखिरी पलों में पंत ने अंग्रेजों का बुरी तरह बैंड बजा दिया
यह तस्वीर कहीं सिंबल न बन जाए
जब पारी ऐसी हो, तो भला कौन तारीफ नहीं ही करेगा
यह भी पढ़ें:
* जडेजा के इस सुपर से ऊपर कैच ने इंग्लैंड के बड़े स्कोर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, video
* विकेटों के पतझड़ के बीच बाबर आजम के शतक को सोशल मीडिया और पंडितों ने किया सलाम
* बहुत ही कड़े मुकाबले में बाबर ने मेगा रिकॉर्ड में कोहली को दी मात
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe