Eng vs Ind 3rd ODI: तीसरे वनडे ऋषभ के बल्ले से निकला तूफान, तो सोशल मीडिया बोला-पंत तुझे सलाम

Eng vs Ind 3rd ODI: ऋषभ पंत (Rishabh Pant 1st ODI Century) की पहली वनडे सेंचुरी को बहुत लंबे समय तक याद किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Eng vs Ind 3rd ODI: Rishabh Pant के अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया
नई दिल्ली:

करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों ने शायद ही  सोचा होगा कि उन्हें ऋषभ पंत का  तीसरे वनडे में वह रूप देखने को मिलेगा, जो पहले कभी नहीं ही देखा. लेकिन इस लेफ्टी के बल्ले से मैनेचेस्टर में ऐसा तूफान निकला कि हर कोई इसमें बह गया. ऋषभ ने अपने वनडे करियर के 27वें वनडे मुकाबले में पहला शतक जड़ा. और वास्तव में उनके शतक का इससे बेहतर समय कोई नहीं हो सकता था, जब भारत सीरीज कब्जाने की लड़ाई उतरा था. साथ ही, यह शतक तब आया, जब भारत के शीर्ष बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. तब उन्होंने नाबाद रहते हुए 113 गेंदों पर 16 चौकों और 2 छक्कों से एक ऐसी पारी खेल डाली,  जिससे करोड़ों भारतीय फैंस शायद ही कभी भूल पाएंगे. और  सोशल मीडिया तो ऋषभ पंत का दीवाना हो गया है. जमकर इस लेफ्टी बल्लेबाज की तारीफ में ट्वीट किए जा रहे हैं. आप नजर डाल लें 

बीसीसीआई ने भी पंत की तारीफ में ट्वीट किया

पंत के अंदाज ने फैंस को मदहोश कर दिया

Advertisement

आखिरी पलों में पंत ने अंग्रेजों का बुरी तरह बैंड बजा दिया

Advertisement

यह तस्वीर कहीं सिंबल न बन जाए

Advertisement

जब पारी ऐसी हो, तो भला कौन तारीफ नहीं ही करेगा

यह भी पढ़ें:

* जडेजा के इस सुपर से ऊपर कैच ने इंग्लैंड के बड़े स्कोर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, video  

Advertisement

विकेटों के पतझड़ के बीच बाबर आजम के शतक को सोशल मीडिया और पंडितों ने किया सलाम

बहुत ही कड़े मुकाबले में बाबर ने मेगा रिकॉर्ड में कोहली को दी मात 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP और उसके नेताओं पर 5 Case दर्ज | Schools Bomb Threat पर भी BJP vs AAP