Ellyse Perry: एलिसा हेली नहीं अब दुनिया एलिस पेरी को रखेगी याद, सबसे बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

Ellyse Perry Became Special For Australia In T20I: एलिस पेरी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक मुकाबले खेलने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ellyse Perry

Ellyse Perry Became Special For Australia In T20I: एलिस पेरी ने इतिहास रच दिया है. वह ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक मुकाबले खेलने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. खास मामले में उन्होंने एलिसा हेली को पीछे छोड़ा है. हेली ने कंगारू टीम की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर 2010 से अबतक कुल 162 मुकाबले खेले हैं. वहीं बीते कल (20 जनवरी 2025) इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरते ही पेरी ने उन्हें अब पीछे छोड़ दिया है. 34 वर्षीय महिला खिलाड़ी ने 2008 से खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 163 मुकाबलों में शिरकत किया है. 

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की तरफ से सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी 

163 मैच - एलिस पेरी 
162 मैच - एलिसा हेली 
132 मैच - मेग लैनिंग
119 मैच - मेगन स्कट
107 मैच - बेथ मूनी

163वें मुकाबले में कुछ खास नहीं चला एलिस पेरी का बल्ला 

एलिस पेरी ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 163वां मुकाबला बीते सोमवार (20 जनवरी) को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था. जहां उनसे उनकी टीम को काफी उम्मीदें थी. मगर वह चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए छह गेंद में महज सात रन बनाकर आउट हो गईं. वहीं गेंदबाजी में उन्हें अपना जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत 

इंग्लैंड के खिलाफ जरुर पिछले मुकाबले में पेरी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. मगर ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ 57 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान बेथ मूनी का जलवा रहा. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 51 गेंदों का सामना किया. इस बीच 75 रन बनाने में कामयाब रहीं. जिसके बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाने में कामयाब हुई थी. 

Advertisement

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी इंग्लिश महिला टीम 16 ओवरों में 141 रनों पर ही ढेर हो गई. जिसकी वजह से उसे 57 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ICC Champions Trophy 2025: सौरव गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बताई अपनी फेवरेट टीम

Featured Video Of The Day
Mahakumbh: 'Social Media से देख रही हूं', महाकुंभ क्यों नहीं जा रही Seema Haider?
Topics mentioned in this article