"स्पिनर को बाहर कर इस खिलाड़ी को T-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करें...", हऱभजन सिंह के बयान ने मचाई सनसनी

Harbhajan Singh on Abhishek Sharma, टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल स्पिन गेंदबाज के तौर पर शामिल हैं तो वहीं जडेजा बतौर ऑलराउंडर टीम में हैं. जडेजा भी स्पिन गेंदबाजी करते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harbhajan Singh on India T20 World Cup Team

Harbhajan Singh on T20 World Cup 2024 Team: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का आगाज जून से होने वाला है. 1 जून से टूर्नामेंट का आगाज होगा. 29 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा. वहीं, दूसरी ओर आईपीएल अपने आखिरी पड़ाव पर है. बता दें कि हैदराबाद और केकेआर के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल खेला जाएगा. इस सीजन हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से पूर्व दिग्गजों को हैरान किया है. क्वालीफायर दो में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अपनी बल्लेबाजी से कोई कमाल नहीं कर पाए लेकिन गेंदबाजी के दौरान 2 अहम विकेट लेने में सफल रहे. अभिषेक की गेंदबाजी ने मैच में बड़ा फर्क पैदा किया. ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अब अभिषेक को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करने की वकालत कर दी है. 

ये भी पढ़े-  मैक्सवेल, ग्रीन, दयाल का कटेगा पत्ता! RCB इन 3 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

ये भी पढ़े-   हैदराबाद की जीत में ये 5 खिलाड़ी रहे हीरो, 'विजय' पाने के लिए लगा दी थी जी जान

ये भी पढ़े-  T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम हुई अनाउंस, धुरंधरों में आमिर-इमाद भी शामिल

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए भज्जी ने कहा, "अभिषेक शर्मा को वेस्ट इंडीज और यूएसए जाना चाहिए था.. वह भारत के लिए खेलने का हकदार है. भारत की टीम में चार स्पिनर हैं और बदलाव के लिए अभी एक दिन बाकी है. टीम को उनके जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है, जो बल्ले और गेंद से योगदान दे सकें, मैं चाहूंगा कि एक स्पिनर को हटार कर अभिषेक को टीम में शामिल कर लें." बता दें कि आईसीसी ने 25 मई तक सभी देशों को अपनी-अपनी टीम में बदलाव करने का आखिरी डेडलाइन दिया है. 

बता दें  कि टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल स्पिन गेंदबाज के तौर पर शामिल हैं तो वहीं जडेजा बतौर ऑलराउंडर टीम में हैं. जडेजा भी स्पिन गेंदबाजी करते हैं. 

Advertisement

वहीं, अभिषेक शर्मा ने इस आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से सनसनी मचाई है. अभिषेक ने 15 मैच में 482 रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. 

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

 रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान

Featured Video Of The Day
Parbhani में Dr. Ambedkar की प्रतिमा से उठा बवाल कैसे हिरासत में दलित युवक की मौत से और भड़का?