गावस्कर ने कोहली के लिए कहा 'वो रन बनाएंगे चाहे रोहित की कप्तानी में खेले या किसी और के'

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे सीनियर भारतीय बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
गावस्कर ने कोहली का किया सपोर्ट

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे सीनियर भारतीय बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल गावस्कर कोहली को सपोर्ट में आए हैं. गावस्कर ने कहा कि कोहली आने वाले समय में रन जरूर बनाएंगे. इस समय भले ही उनका फॉर्म गिरा है लेकिन वो जल्द अपने इन खामियों को दूर कर लेंगे. महान गावस्कर ने कहा कि, 'आज कोहली को रन नहीं मिले लेकिन उसे रन मिलेंगे चाहे वह रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेल रहे हों या किसी और के, वह भारत के लिए रन बनाएंगे."

महिला क्रिकेटर ने लिया  'हवा-हवाई' कैच, देखकर जोंटी रोड्स भी चौंके, देखें Video

कोहली ने भले ही बड़ा स्कोर नहीं बनाया हो, लेकिन उन्होंने युजवेंद्र चहल के आउट होने में कम से कम दो में योगदान करते हुए भारत की जीत में सक्रिय भूमिका निभाई. कोहली ने चहल की काफी मदद की, पहले तो विराट कोहली ने डीआरएस लिए जाने में अपनी ओर से जो इनपुट दिए उसने साबित किया कि वो टीम में कितने अहम है. इसके अलावा पोलार्ड को जिस तरह से चहल ने आउट किया उसे पीछे भी कोहली की ही रणनीति रही थी. जब पोलार्ड बल्लेबाजी करने आए तो चहल ने उन्हें अपने खुलकर गेंद करने के लिए कहा था, विराट के द्वारा दिए गए ऑत्मविश्वास को लेकर चहल ने गेंद की और पोलार्ड को गोल्डन डक पर बोल्ड कर दिया था. 

बता दें कि गावस्कर ने कोहली और रोहित के बीच के संबंध के बारे में पूछे जाने पने कहा कि, 'वे (रोहित शर्मा और विराट कोहली) साथ क्यों नहीं हो रहे होंगे? वे भारत के लिए खेल रहे हैं. ये सभी बातें जो आप आम तौर पर दो खिलाड़ियों के बारे में सुनते हैं, जो गपशप नहीं करते हैं, हमेशा अटकलें होती हैं.. विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, कथित तौर पर..सभी मनगढ़ंत होते हैं.  

Advertisement

IPL 2022 Auction: सीएसके की नजर में होंगे ये 5 खिलाड़ी, खरीदने के लिए लगा सकती बोली

महान पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'ऐसा सालों से हो रहा है, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जो लोग इसमें शामिल हैं, वे इसकी परवाह भी नहीं करते हैं. आप इस तरह की अटकलों की परवाह भी नहीं करेंगे क्योंकि आप जानते हैं कि सच्चाई क्या है. फिर अक्सर ऐसी अटकलें लगाई जाती हैं कि एक पूर्व कप्तान जो अब टीम में एक खिलाड़ी है, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास नहीं करेगा क्योंकि वह नहीं चाहता कि नया कप्तान सफल हो. ऐसा नहीं है क्योंकि अगर वह स्कोर नहीं करता है या विकेट नहीं लेता है, तो वह टीम से बाहर हो जाएगा. तो, ये सभी बातचीत सिर्फ अटकलें हैं, जिन लोगों के पास करने के लिए कुछ बेहतर नहीं होता है वे कहानियां बनाने की कोशिश करते हैं.'

Advertisement

Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन के खिलाफ हो रही है साजिश? Pushpa 2 | Revanth Reddy
Topics mentioned in this article