दिनेश कार्तिक की तबियत थी खराब, लेकिन फिर भी खेली तूफानी पारी

तबियत खराब होने के बाद भी दिनेश कार्तिक ने मुंबई के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी की, लोग इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दिनेश कार्तिक की तबियत थी खराब, लेकिन फिर भी खेली तूफानी पारी
नई दिल्ली:

Dinesh Karthik Is Not Well : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 199 रन बनाए, जिसमें ग्लेन मैक्सवैल और फाफ डु प्लेसिस की बेहतरीन पारियों के अलावा दिनेश कार्तिक की छोटी लेकिन आतिशी पारी ने भी धूम मचाई. कार्तिक ने 18 गेंदों में 30 रन बनाए. लेकिन इसी बीच जब वे आउट होने के बाद वापिस जा रहे थे तो कुछ असवस्थ नज़र आए. जिसकी वीडियो और तस्वीरें सामने आए हैं. बता दें कि तबियत खराब होने के बाद भी दिनेश कार्तिक के द्वारा खेली गई इस शानदार पारी पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

मैच की अगर बात करें तो मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया. 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17वें ओवर में ही मैच जीत लिया. मुंबई ने तूफानी बल्लेबाज़ी जारी रखी और आरसीबी के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. पहले ईशान किशन ने मुंबई को ताबड़तोड़ शुरूआत दी और 21 गेंदों में 42 रन जड़ दिए. इसके बाद आया सूर्यकुमार यादव का तूफान, जिन्होंने 35 गेंद में 83 रनों की ज़बरदस्त पारी खेलते हुए बैंगलोर से मैच छीन लिया. सूर्या ने अपनी 83 रनों की पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए. बैंगलोर की तरफ से वानिंदु हसरंगा और विजय कुमार वैशाक ने 2-2 विकेट चटकाए. 

Advertisement

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 200/6 रन बनाए. बैंगलोर की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 65 रनों की पारी खेली. विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 1 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं मुंबई की तरफ से जेसन बेहरेनडोर्फ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "IPL 2023: शिखर धवन ने लगाया ख़ास ‘अर्धशतक', कोहली-वॉर्नर के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी
* Asia Cup 2023: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, अब श्रीलंका में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन - रिपोर्ट्स

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह ने आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा था? | Metro Nation @10