आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन की तैयारियों में सभी टीमें पूरे जोश में लगी हुई हैं. कई टीमों में अपनी जर्सी में बदलाव किए हैं. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपनी टीम की नई जर्सी लॉच कर दी है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपनी जर्सी में दो रंगों को इस्तेमाल किया है. नीले और लाल रंग को मिक्स करके इस्तेमाल किया गया है.
यह पढ़ें- WIW vs INDW : मिताली राज ने कप्तान के तौर पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, BCCI ने दी बधाई
दिल्ली की टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस नई जर्सी की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपनी नई जर्सी के साथ कैप्शन भी दिया है. "नई दिल्ली की नई जर्सी". दिल्ली की टीम पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रही है. 2020 में इस टीम से फाइनल तक का सफर तय किया था.
इस बार दिल्ली की टीम में डेविड वार्नर को शामिल किया गया है. अब देखना होगा धवन और पंत के साथ वार्नर कैसा तालमेल बैठा पाते हैं. दिल्ली की टीम ने कप्तानी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली की कमान ऋषभ पंत के हाथों में रहेगी. मुंबई की टीम की जर्सी के बारे में अभी हालांकि आधिकारिक कोई घोषणा नहीं हुई है लेकिन फैंस पेज पर एक नई जर्सी दिखाई दे रही है. अगर ये ही मुंबई की फाइनल जर्सी रही तो मुंबई की जर्सी में बहुत ज्यादा चेंज नजर नहीं आ रहा है लेकिन जो सिल्वर चमकीला कलर था उसे कम करके थोड़ा येलो के साथ बदल दिया गया है.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?