IPL 2025: बल्लेबाजों का 'काल' बनेगा दिल्ली कैपिटल्स का ये एक्स फैक्टर, एक-दो नहीं बल्कि कप्तानी के तीन विकल्प, देखें टीम की परफेक्ट प्लेइंग XI

Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स के पास एक नहीं बल्कि दो कप्तानी के विकल्प हैं. दिल्ली केएल राहुल को कप्तानी सौंप सकती है. इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस भी है. केएल राहुल, पहले पंजाब और उसके बाद लखनऊ की अगुवाई कर चुके हैं. जबकि फाफ डु प्लेसिस बीते सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
IPL 2025, Delhi Capitals: दिल्ली का ये 'यॉर्कर किंग' साबित होगा एक्स 'फैक्टर'

Delhi Capitals: सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिनों तक चली आईपीएल नीलामी में सबसे बड़ी खबर ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जांयट्स द्वारा 27 करोड़ में खरीदना रही. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान को रिलीज नहीं किया था और उसके बाद से ही तय था कि पंत नीलामी में बड़ी रकम हासिल करेंगे और हुआ भी ऐसा ही. दिल्ली से ऋषभ पंत का जाना बड़ी बात रही, क्योंकि ऋषभ पंत ना सिर्फ कप्तान थे बल्कि वो फिनिशर और विकेटकीपर की भूमिका भी निभाते थे. ऐसे में फैंस की दिलचस्पी इस बात पर थी कि दिल्ली कैपिटल्स नीलामी में किस खिलाड़ी को खरीदती है और किसे नहीं.

दिल्ली कैपिटल्स के पास कप्तान नहीं था और यह तय था कि वो नीलामी में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल में से किसी एक के पीछे, ऑल-आउट जाएगी. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को खरीदा और वो भी 14 करोड़ में. यह रकम इस मायने में भी कम है क्योंकि जहां ऋषभ पंत के लिए लखनऊ ने 27 करोड़ चुकाए तो पंजाब ने अय्यर के लिए 26.75 करोड़ चुकाए. ऐसे में केएल राहुल का सिर्फ 14 करोड़ में खरीद कर दिल्ली ने कम से कम बेहतर काम किया है. इसके अलावा उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को भी खरीदा है. दिल्ली ने फाफ को सिर्फ 2 करोड़ में हासिल किया है.

Advertisement

दिल्ली के पास दो कप्तान

ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स की राहें अब जुदा हो चुकी हैं, ऐसे में सवाल होता है कि दिल्ली की अगुवाई कौन करेगा. दिल्ली कैपिटल्स के पास एक नहीं बल्कि दो कप्तानी के विकल्प हैं. दिल्ली केएल राहुल को कप्तानी सौंप सकती है. इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस भी है. केएल राहुल, पहले पंजाब और उसके बाद लखनऊ की अगुवाई कर चुके हैं. जबकि फाफ डु प्लेसिस बीते सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान थे. दोनों के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है. इसके अलावा दिल्ली चाहे तो अक्षर पटेल को भी कप्तानी सौंपने का फैसला ले सकती है. फ्रेंचाइजी के साथ लंबे समय से जुड़े अक्षर को दिल्ली ने 16.50 करोड़ में रिटेन किया था. हालांकि, संभावना अधिक है कि दिल्ली केएल राहुल के साथ ही जाए.

Advertisement

यार्कर किंग साबित होगा एक्स फैक्टर

दिल्ली का सबसे मजबूत पक्ष इस बार उसकी गेंदबाजी है. फ्रेंचाइजी ने मिचेल स्टार्क को सिर्फ 11.75 करोड़ में खरीदा है, जबकि उनके पास टी नटराजन भी है, जिनके लिए फ्रेंचाइजी ने 10.75 करोड़ चुकाए हैं.  टी नटराजन अपनी यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने आखिरी ओवर में काफी प्रभावित किया है. टीम के पास मुकेश कुमार, मोहित शर्मा भी है. इसके अलावा दुष्मंथा चमीरा के होने से दिल्ली की तेज गेंदबाजी उसका मजबूत पक्ष लगती है. हालांकि, स्पिन विभाग में उसके पास कुलदीप अक्षर की जोड़ी है.

Advertisement

क्या है कमजोरी

अगर अक्षर और कुलदीप की जोड़ी फ्लॉप हुई तो टीम के पास स्पिन में कोई दूसरा बड़ा नाम नहीं है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की बेंच स्ट्रेंथ काफी कमजोर है. अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसका विकल्प तो टीम के पास, लेकिन कोई बड़ा नाम नहीं होने से दिल्ली परेशानी का सामना कर सकती है.

Advertisement

टीम की परफेक्ट प्लेइंग XI: फ्रेजर-मैक्गर्क/फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, हैरी ब्रूक, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिज़वी, अक्षर पटेल, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुकेश कुमार

दिल्ली कैपिटल्स टीम: फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, समीर रिज़वी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, हैरी ब्रूक, आशुतोष शर्मा, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, डोनोवन फरेरा, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार, विप्रज निगम, अजय मंडल, दर्शन नालकंडे, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, टी नटराजन, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Viral Video: जब बोलते-बोलते बंद हो गया राहुल गांधी का माइक