दीपक हुड्डा ने लगाई सेंचुरी, लेकिन टी20 फॉर्मेट में कितने भारतीयों ने किया है ये काम, जानिए रिकॉर्ड्स

भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में चार खिलाड़ियों ने शतक लगा लिया है, इस लिस्ट में रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना के साथ अब दीपक हुड्डा का भी नाम जुड़ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दीपक हुड्डा ने जड़ा शतक, बनाया रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने आयरलैंड के खिलाफ मंगलवार को डबलिन में खेले गए टी20 मैच में शानदार शतक जड़ा दिया. हुड्डा दो मैचों की टी20 सीरीज (IRE vs IND Series) में शतक लगाने और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवार्ड दिया गया. इसी के साथ हुड्डा (Deepak Hooda Century) टी20 में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय भी बन गए. दूसरे टी20 के तीसरे ओवर में ईशान किशन के आउट होने पर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए हुड्डा ने अपने पहले टी20 शतक के लिए 9 चौके और 6 छक्के लगाते हुए 57 गेंदों में 104 रन बनाए. 

इस पारी के साथ उन्होंने अपना नाम रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल और सुरेश रैना वाली लिस्ट में जोड़ लिया. रोहित ने भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में चार बार शतक लगाया है. जबकि राहुल और रैना (Suresh Raina) ने दो बार सेंचुरी लगाई है. हुड्डा इस फॉर्मेट में भारत से बाहर शतक लगाने वाले राहुल और रोहित (KL Rahul) के बाद तीसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए.  

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में ये सबसे ताजा और 86वां शतक रहा. क्रिस गेल ने टी20 में 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला शतक ठोका था. जबकि भारत के लिए पहला शतक सुरेश रैना ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था.  

Advertisement

* कोविड पॉजिटिव होने के दो दिन बाद Rohit Sharma का ये पोस्ट हुआ वायरल, क्या ठीक हो गए भारतीय कप्तान! 

Advertisement

* इंग्लिश फोटोग्राफर भी हुआ Virat Kohli का जबरा फैन, स्टार बल्लेबाज के लिए Twitter पर ये कहा, देखें Pics 

Advertisement

ENG vs IND 5th Test: निर्णायक टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, भारत के खिलाफ 15 प्लेयरों का स्क्वाड तैयार 

आयरलैंड के खिलाफ 104 रन की पारी किसी भी भारतीय बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले ये नाम 97 रन पर रोहित शर्मा के था.

हुड्डा ने इस मैच में ओपनिंग करने आए संजु सैमसन के साथ मिलकर भी रिकॉर्ड बनाया. भारतीय प्लेइंग XI में वापसी कर रहे संजु सैमसन ने टी20 में अपने करियर की सबसे बढ़िया पारी खेलते हुए 77 रन बनाए. दोनों से मिलकर दूसरे विकेट के लिए 65 गेंदों में 176 रन की साझेदारी की. जो किसी भी भारतीय जोड़ी के लिए इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले रोहित और राहुल ने 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ मिलकर 165 रन बनाए थे.

हुड्डा और सैमसन की पार्टनरशिप के दम पर भारत ने सात विकेट खोकर 227 रन बनाए. ये टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की ओर से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. भारत ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार विकेट के नुकसान में 244 रन बनाए थे. 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News