Deepak Chahar Reception: दीपक चाहर के रिसेप्शन में भारतीय क्रिकेटरों ने यूं जमाई महफिल, जानें कौन-कौन आया, देखें PHOTOS

Deepak Chahar Reception में भारतीय क्रिकेट के कई सितारे पहुंचे लेकिन फैन्स की नजर धोनी (MS Dhoni) पर थी, लेकिन सीएसके टीम के कप्तान अपने साथी क्रिकेटर की शादी में और ना ही रिसेप्शन में पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Deepak Chahar के Reception में कौन-कौन पहुंचा

Deepak Chahar Reception में भारतीय क्रिकेट के कई सितारे पहुंचे लेकिन फैन्स की नजर धोनी (MS Dhoni) पर थी, लेकिन सीएसके टीम के कप्तान अपने साथी क्रिकेटर की शादी में और ना ही रिसेप्शन में पहुंचे. दरअसल जो भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर दीपक ने पोस्ट की है उसमें धोनी नहीं है. जिससे यह बात सामने आ रही है कि माही दीपक के रिसेप्शन में भी नहीं पहुंचे. इसके अलावा कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli- Rohit Sharma) भी पार्टी में शरीक नहीं हुए हैं. वैसे, Deepak Chahar द्वारा दिए गए रिसेप्शन पार्टी में कई क्रिकेटर भी पहुंचे, सभी क्रिकेटर सूट-बूट में सजधज कर पहुंचे थे. बता दें कि दीपक ने अपनी शादी का रिसेप्शन दिल्ली में रखा था. 

स्टुअर्ट ब्रॉड ने 'बुलेट' की स्पीड से फेंकी गेंद, बोल्ड होने पर एक ही पोज में खड़ा रहा बल्लेबाज- Video

दीपक चाहर के रिसेप्शन में पहुंचकर इन क्रिकेटरों ने यूं जमाई महफिल
Deepak Chahar Reception में सुरेश रैना (Suresh Raina) भी पहुंचे. रैना अपनी बीवी के साथ पार्टी में पहुंचे थे. इसके अलावा ईशान किशन, ऋषभ पंत (Rishabh Pant), कर्ण शर्मा और शार्दुल ठाकुर जैसे क्रिकेटर भी पार्टी की शान बढ़ाने पहुंचे थे. वहीं, सीएसके के साथी क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा भी इस रिसेप्शन का हिस्सा बने.

Advertisement

लॉर्ड्स में भी दिखा 2019 WC फाइनल का फुल ऑन ड्रामा, स्टोक्स और रूट ने कीवी टीम के जले पर यूं छिड़का नमक- Video

Advertisement
Advertisement

पीयूष चावला, कमेंटेटर आकाश चोपड़ा, पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा जैसे सितारे भी महफिल में समां बांधने में आए थे. पार्टी में भुवनेश्वर कुमार अपनी वाइफ के साथ पहुंचे तो वहीं धोनी के दोस्त अरुण पांडे भी रिसेप्शन पार्टी का हिस्सा बने.

Advertisement

युवा बल्लेबाज ने खेली 19 गेंदों में 83 रनों की तूफानी पारी, 6 गेंदों में लगाए 6 छक्के, देखिए मजेदार VIDEO

बता दें कि क्रिकेटर के रिसेप्शन में खेल मंत्री Anurag Thakur भी पहुंचे थे. दीपक ने रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है. 

स्लिप में 6 फील्डर, स्विंग गेंदबाजी का जलवा, टेस्ट क्रिकेट ने जीता पैट कमिंस का दिल

1 जून को हुई थी शादी
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले क्रिकेटर दीपक चाहर ने  1 जून को आगरा के होटल में आयोजित भव्य समारोह में जया भारद्वाज संग शादी रचाई थी. जेपी पैलेस होटल में हुई इस शादी की थीम का नाम द रॉयल ग्रैंड्योर दिया गया. शादी पूरे हिन्दू रीति रिवाज और विधि विधान से संपन्न हुई है. क्रिकेटर राहुल चाहर ने शादी के साथ अन्य फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 | Hybrid Model: India Vs Pakistan, ना तेरे घर में, ना मेरे घर में | Cricket