- दिल्ली कैपिटल्स ने बिगाड़ा आरसीबी का गणित
- आरसीबी की हुई 7 विकेट से हार
- फिलिप सॉल्ट बने प्लेयर ऑफ द मैच
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में शनिवार को डबल हेडर (दिन में दो मुकाबले) के तहत दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में प्वाइंट्स टेबल में ऊपर चढ़ने को बुरी तरह बेताब आरसीबी को फिसड्डी दिल्ली के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वास्तव में आरसीबी ने खेल के हर विभाग में दिल्ली से खराब प्रदर्शन किया. पहले आरसीबी के बल्लेबाज एक आसान पिच पर अच्छी शुरुआत के बाद मजबूत स्कोर से करीब 30-40 रन दूर रह गए, तो वहीं उसके गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के इस स्कोर पर भी अपनी खराब गेंदबाजी से पानी फेर दिया. और अगर इस पर भी कुछ कसर बाकी बची थी, तो वह फील्डर खासकर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने पूरी कर दी, जिन्हें फैंस से तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली की जीत में विकेटकीपर फिलिप सॉल्ट (87) रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसने अंतर पैदा किया, लेकिन इन्हीं फिलिप का कैच कार्तिक ने हसरंगा के फेंके चौथे ओवर में तब टपका दिया, जब वह सिर्फ 17 के निजी योग पर थे. कार्तिक का छोड़ा गया यह कैच उसके लिए पूरे 70 रन महंगा साबित हुआ. और जीवनदान मिलने के बाद सॉल्ट एक मैच जिताऊ पारी खेल गए, लेकिन कार्तिक इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए.
SPECIAL STORIES:
DC vs RCB: कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड", बचपन के दोस्त से चल रही है टक्कर
राशिद की धुन पर झूमा गुजरात, साल भर में दुनिया की लीगों से इतनी मोटी कमायी करते हैं लेग स्पिनर
देखिए पूरा हिसाब-किताब लेकर आया है यह फैन
कृष्णाचारी श्रीकांत ने कार्तिक को गोलची करार दिया, वजह सामने है
कार्तिक ने एक नहीं, दो कैच छोड़े
इनका गुस्सा कंट्रोल से बाहर है
पूरी तरह कार्तिक जिम्मेदार हैं
यह देखिए
अब क्या ही कहा जाए
फैंस के बीच बहुत ही ज्यादा गुस्सा है
ये भी पढें:
Virat Kohli ने बचपन में की थी भविष्यवाणी, सब कुछ हो गया सच, जानकर होगी हैरानी