DC vs RCB: दिनेश कार्तिक की यह बड़ी चूक आरसीबी को पड़ी भारी, फैंस ने बनाया निशाना

Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore: दिल्ली के हाथों मिली 7 विकेट से करारी हार ने आरसीबी के आगे के गणित को बहुत ही जोर का झटका दिया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore: दिनेश कार्तिक के छोड़े कैच बैंगलोर को बहुत ही भारी पड़े
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में शनिवार को डबल हेडर (दिन में दो मुकाबले) के तहत दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में प्वाइंट्स टेबल में ऊपर चढ़ने को बुरी तरह बेताब आरसीबी को फिसड्डी दिल्ली के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वास्तव में आरसीबी ने खेल के हर विभाग में दिल्ली से खराब प्रदर्शन किया. पहले आरसीबी के बल्लेबाज एक आसान पिच पर अच्छी शुरुआत के बाद मजबूत स्कोर से करीब 30-40 रन दूर रह गए, तो वहीं उसके गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के इस स्कोर पर भी अपनी खराब गेंदबाजी से पानी फेर दिया. और अगर इस पर भी कुछ कसर बाकी बची थी, तो वह फील्डर खासकर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने पूरी कर दी, जिन्हें फैंस से तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली की जीत में विकेटकीपर फिलिप सॉल्ट (87) रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसने अंतर पैदा किया, लेकिन इन्हीं फिलिप का कैच कार्तिक ने हसरंगा के फेंके चौथे ओवर में तब टपका दिया, जब वह सिर्फ 17 के निजी योग पर थे. कार्तिक का छोड़ा गया यह कैच उसके लिए पूरे 70 रन महंगा साबित हुआ. और जीवनदान मिलने के बाद सॉल्ट एक मैच जिताऊ पारी खेल गए, लेकिन कार्तिक इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए.

SPECIAL STORIES:

DC vs RCB: कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड", बचपन के दोस्त से चल रही है टक्कर

राशिद की धुन पर झूमा गुजरात, साल भर में दुनिया की लीगों से इतनी मोटी कमायी करते हैं लेग स्पिनर

देखिए पूरा हिसाब-किताब लेकर आया है यह फैन

Advertisement

कृष्णाचारी श्रीकांत ने कार्तिक को गोलची करार दिया, वजह सामने है

Advertisement

कार्तिक ने एक नहीं, दो कैच छोड़े

Advertisement

इनका गुस्सा कंट्रोल से बाहर है

Advertisement

पूरी तरह कार्तिक जिम्मेदार हैं

यह देखिए

अब क्या ही कहा जाए

फैंस के बीच बहुत ही ज्यादा गुस्सा है

ये भी पढें:

Virat Kohli ने बचपन में की थी भविष्यवाणी, सब कुछ हो गया सच, जानकर होगी हैरानी

"मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा है.." पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर सौरव गांगुली का चौंकाने वाला बयान

Featured Video Of The Day
Fight in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो बना जंग का मैदान, 'कम ऑन आजा लड़ते हैं' कहकर चिल्लाने लगा युवक