लियाम लिविंगस्टोन की गेंदबाजी देख वसीम जाफर को याद आए बाबा राम रहीम, देखें लोटपोट कर देना वाला Video

भारतीय बल्लेबाज ने बाबा राम रहीम का एक वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'लिविंगस्टोन, वॉर्नर और पंत को ऑफ स्पिन और पॉवेल को लेग स्पिन पर आउट करने के बाद.' 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पंजाब के ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन
मुंबई:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की भिड़ंत पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के साथ हुई. इस मुकाबले में डीसी की टीम को जरुर विजयश्री हासिल हुई, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है. दिल्ली के धाकड़ बल्लेबाजों को पंजाब के गेंदबाजों ने हमेशा बांधे रखा और 160 रनों के उपर नहीं जानें दिया. पंजाब के इस बेहतरीन गेंदबाजी में 28 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) का प्रमुख योगदान रहा. उन्होंने टीम के लिए चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 27 रन खर्च कर तीन अहम सफलता प्राप्त की. लिविंगस्टोन ने दिल्ली के जिन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया उसमें खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, कैप्टन पंत और पिच हीटर रोवमैन पॉवेल का विकेट शामिल रहा. 

लियाम लिविंगस्टोन ने वॉर्नर और पंत को ऑफ स्पिन गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके पश्चात् उन्होंने विस्फोटक कैरेबियन बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल को लेग स्पिन पर चलता किया. मैच के दौरान लिविंगस्टोन के ऑफ और लेग स्पिन के तालमेल को देख लोग काफी हैरान नजर आए. टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) भी लिविंगस्टोन के इस गेंदबाजी कौशल से काफी प्रभावित नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपना विचार साझा किया है.

Advertisement

हम भी हैं जोश में: पंजाब के खिलाफ जीत मिलते ही ड्रेसिंग में दहाड़ने लगे कोच रिकी पोंटिंग, देखें Video

Advertisement

भारतीय बल्लेबाज ने बाबा राम रहीम का एक वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'लिविंगस्टोन, वॉर्नर और पंत को ऑफ स्पिन और पॉवेल को लेग स्पिन पर आउट करने के बाद.' 

Advertisement

दरअसल जाफर ने जो वीडियो शेयर किया है, उस वीडियो में बाबा राम रहीम कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, 'हम लेग स्पिनर थे और ऑफ स्पिनर भी. हम विकेटकीपर थे और फील्डर भी. हमें कहीं भी रख दो. हम ऑलराउंडर थे और ऑलराउंडर ही हमें पसंद आते हैं.'

Advertisement

IPL में गदर मचा रहे रिद्धिमान साहा की इस टीम में हुई वापसी, क्वार्टर फाइनल में बिखेरेंगे जलवा

बात करें कल के मुकाबले के बारे में तो दिल्ली की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा था. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी. इस तरह पंजाब को इस मुकाबले में 17 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Cabinet Meeting में Manmohan Singh को किया गया याद, शोक प्रस्ताव पारित, सभी सरकारी काम रद