IPL Qualifier 2: आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक ने गुस्से में कर दी ऐसी हरकत, BCCI से सुननी पड़ी डांट

IPL DC vs KKR Qualifier 2: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ दूसरे आईपीएल क्वालीफायर के दौरान लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण फटकार लगाई गई है

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
दिनेश कार्तिक को बीसीसीआई ने सुनाई डांट

IPL DC vs KKR Qualifier 2: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ दूसरे आईपीएल क्वालीफायर के दौरान लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण फटकार लगाई गई है. उस घटना का उल्लेख नहीं किया गया है जिसकी वजह से फटकार लगी है लेकिन रोमांचक मुकाबले में आउट होने के बाद कार्तिक को स्टम्प उखाड़ते देखा गया था. कार्तिक ने लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है.

T20 WC टीम में चुने जाने के बाद भी अक्षर पटेल के साथ हो गई गुगली, तो इरफान पठान बोले- 'सोच रहा होगा कि क्या गलत किया'

आईपीएल द्वारा बुधवार को देर रात जारी बयान में कहा गया ,‘‘ कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 13 अक्टूबर को आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के कारण फटकार लगाई गई है. इसमें कहा गया ,‘‘ कार्तिक ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 का उल्लंघन यानी लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है. इसके लिये मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है.

बता दें कि दिल्ली के खिलाफ मैच में केकेआऱ को 3 विकेट से शानदार जीत मिली. आखिरी ओवर में कोलकाता को 7 रन की दरकार था. ऐसे में दिल्ली की ओर से अश्विन ने गेंदबाजी की, आखिरी 4 गेंद को अंदर केकेआर के 2 विकेट गिर गए थे और केवल एक रन ही बन पाए थे, लेकिन पांचवीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर केकेआर को जीत दिला दी और साथ ही फाइनल में भी पहुंचा दिया. 

 ये भी पढ़ें 
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत 'बुर्ज खलीफा' पर भारतीय टीम की नई T20 World Cup जर्सी का हुआ दीदार, देखें Video
केकेआर से मिली हार के बाद रोते दिखे ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ के आंखों से भी निकले आंसू, देखें Video
वेंकटेश अय्यर ने एक हाथ से लगाया अजीबोगरीब शॉट, फैन्स बोले- 'वन हैंडेड हेलीकॉप्टर शॉट'
हेटमायर आउट होने के बाद पहुंच गए थे डगआउट में, फिर हुआ ऐसा गजब, अंपायर को बुलाना पड़ा- Video

क्वालिफायर दो में दिनेश कार्तिक कोई खास नहीं कर पाए और बिना रन बनाए आउट हुए, यही कारण कहा कि अहम मैच में उम्मीद पर खड़े नहीं उतर पाने के कारण फ्रस्टेशन में नजर आए. वो तो अच्छा हुआ कि केकेआर की टीम आखिर में मैच जीतने में सफल रही. अब 15 अक्टूबर को केकेआर और सीएसके के टीम फाइनल में एक दूसरे के सामने होगी.

Advertisement

VIDEO: हर्षल, गायकवाड़ और पडिक्कल रहे सीजन के नए स्टार

Featured Video Of The Day
Telangana | अंधेरी रात में जंगल काटने का वीडियों वायरल, आखिर क्यों चला Hyderabad के 'दिल' पर Bulldozer