ICC ने डेविड वॉर्नर को चुना 'प्लेयर ऑफ द मंथ', फैन्स बोले- क्या शानदार वापसी है..

आईसीसी (ICC) ने नवंबर माह के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ  का खिताब (ICC Players of the Month for November) जीतने वाले खिलाड़ी का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
डेविड वॉर्नर प्लेयर ऑफ द मंथ
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • डेविड वॉर्नर को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच
  • वेस्टइंडीज की हरफनमौला हेली मैथ्यूज ने महिला क्रिकेट में मारी बाजी
  • सोशल मीडिया पर वॉर्नर को लेकर फैन्स हुए बेहद खुश
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

आईसीसी (ICC) ने नवंबर माह के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ  का खिताब (ICC Players of the Month for November) जीतने वाले खिलाड़ी का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner) और महिला क्रिकेट में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी हेली मैथ्यूज (West Indies all-rounder Hayley Matthews) को प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा गया है. बता दें कि वॉर्नर ने टी-20 वर्ल्ड कप में कमाल की बल्लेबाजी की थी और ऑस्ट्रेलिया के टी-20 का चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था. वहीं, एशेज के पहले टेस्ट मैच में 94 रन की पारी खेली थी.

T20 वर्ल्ड कप में कोहली ने बाबर और रिजवान से क्या बात की थी, पाकिस्तानी कप्तान ने ऐसे दिया जवाब

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WC) से पहले वॉर्नर बुरे दौर से गुजर रहे थे. वॉर्नर के लिए 2021 का आईपीएल बेहद ही खराब गया था. यहां तक कि उन्हें हैदराबाद की कप्तानी और टीम से भी बाहर कर दिया गया था,  लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने हार नहीं मानी और टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी खोई हुई फॉर्मं को हासिल किया और साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजे गए.

आईसीसी ने वॉर्नर के अलावा पाकिस्तान के आबिद अली और न्यूजीलैंड के टिम साउदी को नवंबर माह के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब के लिए नॉमिनेट किया था. वॉर्नर को इन सभी क्रिकेटरों से ज्यादा से ज्यादा वोट मिले और यह खिताब जीतने में सफल रहे. 

Advertisement

भारतीय गेंदबाज ने अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रांडे के साथ शेयर की सेल्फी, तो युवराज ने ऐसे किया रिएक्ट

Advertisement

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में वॉर्नर ने 7 मैच में 289 रन बनाए थे जिसमें 3 अर्धशतक शामिल था. खासकर वॉर्नर ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन की अहम पारी खेली थी. इसके अलावा फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच में अर्धशतक जमाकर टीम को टी-20 का विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वॉर्नर ने जबरदस्त वापसी कर हर किसी को चकित कर दिया था. यही कारण रहा कि आईसीसी ने उन्हें नवंबर माह का प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा है.

मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना

Rohit Sharma became captain of ODI as well, Indian team announced for Test series against South Africa

Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi EXCLUSIVE | 'कौन से धर्म में लिखा है की मैं'वक्फ पर क्यों भड़के Owaisi? Bihar Election
Topics mentioned in this article