VIDEO: काफिला लूट जाने के बाद डेविड मिलर का आया तूफान, लाहौर में लगा दी रिकॉर्ड की झड़ी

David Miller, South Africa vs New Zealand 2nd Semi Final: दक्षिण अफ्रीका को जरुर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा है. मगर निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए डेविड मिलर शतक लगाने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्होंने दो बड़ी उपलब्धियां भी हासिल की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
David Miller

David Miller, South Africa vs New Zealand 2nd Semi Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पांच मार्च को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. जहां अफ्रीकी टीम को जरुर शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन निचले क्रम में डेविड मिलर ने जिस तरीके से बल्लेबाजी की. उसे देख मैदान में उपस्थित हर कोई खुशी से झूम उठा. 35 वर्षीय बल्लेबाज ने मैच के दौरान छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 67 गेंदों का सामना किया. इस बीच वह 149.25 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 100 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और चार खूबसूरत छक्के निकले. 

मिलर ने पूरा किया अपने वनडे करियर का सातवां शतक 

अफ्रीकी बल्लेबाज ने लाहौर में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का सातवां शतक पूरा किया. मिलर ने प्रोटियाज के लिए वनडे में खबर लिखे जाने तक कुल 178 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 153 पारियों में 4611 रन निकले हैं. मिलर के नाम वनडे में प्रारूप में सात शतक और 24 अर्धशतक है. 

Advertisement

न्यूजीलैंड को मिली शानदार जीत 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में लाहौर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए रचिन रवींद्र सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 101 गेंद में 106.93 की स्ट्राइक रेट से 108 रन की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली. रवींद्र के अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए केन विलियमसन भी शतक लगाने में कामयाब रहे. उन्होंने 94 गेंदों में 102 रनों का योगदान दिया.

Advertisement

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 363 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 312 रन ही बना पाई. टीम के लिए मिलर ने नाबाद 100 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा रस्सी वैन डेर ड्यूसेन ने 69, जबकि कैप्टन टेम्बा बावुमा ने 56 रनों का योगदान दिया. हालांकि,  इसके बावजूद अफ्रीकी टीम जीत हासिल करने में नाकामयाब रही. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक 

67 गेंदें - डेविड मिलर - बनाम न्यूजीलैंड - लाहौर - 2025
77 गेंदें - जोश इंगलिस - बनाम इंग्लैंड - लाहौर - 2025
77 गेंदें - वीरेंद्र सहवाग - बनाम इंग्लैंड - कोलंबो - 2002

Advertisement

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे उम्रदराज शतक लगाने वाले खिलाड़ी 

36 वर्ष और 110 दिन - विराट कोहली - बनाम पाकिस्तान - दुबई - 2025

35 वर्ष और 268 दिन - डेविड मिलर - बनाम न्यूजीलैंड - लाहौर - 2025 

35 वर्ष और 229 दिन - कुमार संगकारा - बनाम इंग्लैंड - साउथेम्प्टन - 2013

34 वर्ष और 287 दिन - रिकी पोंटिंग - बनाम इंग्लैंड - सेंचुरियन - 2009

यह भी पढ़ें- 'सिर्फ बाउंड्री...', ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने राज से उठाया पर्दा, बताया कैसे विराट विपक्षी टीम को पहुंचाते हैं नुकसान

Featured Video Of The Day
UP BREAKING: Detonator, Grenade संग Kaushambi से गिरफ्तार हुआ Babbar Khalsa International का आतंकी
Topics mentioned in this article