इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के वर्तमान संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हालत हर मैच गुजरने के साथ ही बद से बदतर हो रही है. शुक्रवार को केकेआर के हाथों घर में मिली 8 विकेट से शर्मनाक हार के बाद यह उसकी लगातार पांचवी हार रही. और इसने बहुत हद तक चेन्नई का भविष्य इस मेगा इवेंट में साफ कर दिया है. बहरहाल, मैच के बाद कप्तान धोनी ने बताया कि क्यों सुपर किंग्स लगातार पांचवीं हार नहीं टाल सके.
हार के बाद फिर से कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे एमएस धोनी ने कहा, 'पिछले कुछ मैच हमारे लिए अच्छे नहीं रहे हैं. हमारे लिए हालात चुनौतीपूर्ण हो चले हैं और हमें इसे स्वीकारना होगा. शुक्रवार को हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए. इस मैच में तस्वीर कुछ ऐसी रही कि पहली पारी में गेंद ज्यादा रुक कर आ रही थी, लेकिन दूसरी पारी में यह तुलनात्मक रूप से कम रुक कर आई',
अपनी बैटिंग पर माही बोले, 'जब आप शुरुआत में ही ज्यादा विकेट गंवा देते हैं, तो स्तरीय स्पिनरों के सामने राह बहुत ही मुश्किल हो जाती है. हमारे लिए कोई भी साझेदारी नहीं हुई. और साझेदारियां होतीं, बल्लेबाज बेहतर खुद का अमल करते हैं, तो हमारा स्कोर और अच्छा होता', पावर-प्ले में केवल 31 रन बनने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'हालात को देखना बहुत ही अहम बात है. कुछ मैचों में हमने बहुत ही अच्छा किया है, हम अपनी ताकत के हिसाब से खेले. लेकिन आप दूसरे के खेल की बराबरी नहीं कर सकते. हमारे ओपनर अच्छे बल्लेबाज हैं. वे प्रचंड शॉट खेलने में समर्थ हैं.' धोनी ने कहा, 'स्कोरबोर्ड को देखकर बेचैन न होना एक अहम बात है. अगर हम अपनी बल्लेबाजी को देखकर 60 रन के इरादे से पावर-प्ले में आगे बढ़ेंगे, तो यह मुश्किल पैदा करेगा. अगर हम जल्द ही विकेट गंवा देते हैं, तो साझेदारियां होनी चाहिए, बीच के ओवरों को भुनाना चाहिए.