IPL 2022 में हुआ हैरान करने वाला कारनामा, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था

Most Sixes in IPL: आईपीएल 2022 के 62वें मैच से पहले तक चेन्नई सुपरकिंग्स को गुजरात टाइटंस (IPL CSK vs GT) ने 7 विकेट से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL 2022 हुआ हैरान करने वाला कारनामा

Most Sixes in IPL: आईपीएल 2022 के 62वें मैच से पहले तक चेन्नई सुपरकिंग्स को गुजरात टाइटंस (IPL CSK vs GT) ने 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में 5 छक्के लगे. ऐसा होते ही एक खास रिकॉर्ड इस आईपीएल में बन गया है. बता दें कि इस सीजन में अबतक कुल 873 छक्के लग गए हैं. यानि आईपीएल 2022 के 63 मैच के खत्म होने तक इस सीजन कुल 873 छक्के लगे, जो आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्का लगने का रिकॉर्ड है. यानि इस सीजन आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं जो अब एक रिकॉर्ड बन गया है.  आवेश खान ने बटलर की उड़ाई गिल्लियां, IPL 2022 में दूसरी बार किया बोल्ड, फैन्स को बनाया दीवाना

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

बता  दें कि 2019 के सीजन में कुल 784 छक्के लगे थे. इसके अलावा 2018 में 872 छक्के सीजन में लगे थे.  बात करें 2014 के सीजन में तो 714, 2012 में 732 और 2020 में 734 छक्के आईपीएल में लगे थे. 

जूनियर मलिंगा' ने अपने डेब्यू मैच में जीता फैंस का दिल, VIDEO देख बोले-ये तो एकदम मलिंगा ही है

Advertisement
Advertisement

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के
2022- 873*, 62 मैच तक 
2018- 872, 60 मैच 
2019- 784, 60 मैच •
2020- 734, 60 मैच 
2012- 734, 75 मैच
2014- 714, 60 मैच में

Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2022 के 62वें मैच की बात करें तो गुजरात टाइटन्स ने पहले गेंदबाजों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को कम स्कोर पर रोककर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (नाबाद 67 रन) के अर्धशतक की मदद से IPL  मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज कर शीर्ष दो में जगह सुनिश्चित की. 

क्लार्क के कारण OUT हो गए थे साइमंड्स फिर LIVE मैच में ही मांग ली थी 'Beer' की पार्टी- Video

गुजरात टाइटन्स ने पहले गेंदबाजों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को कम स्कोर पर रोककर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (नाबाद 67 रन) के अर्धशतक की मदद से मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज कर शीर्ष दो में जगह सुनिश्चित की.

Featured Video Of The Day
Youth entrepreneurship: कहानी होनहार बच्चों की...छोटी सी उम्र में कर रहे नए प्रयोग