CSK vs GT: पहले ही आईपीएल मैच के बाद हर ओर जू. मलिंगा की चर्चा, छा गए मथीषा पथिराना, video

जूनियर मलिंगा को लेकर सोशल मीडिया  पर कमेंट आने शुरू हुए, वे अभी तक जारी हैं. और वास्तव में यह चर्चा अभी बिल्कुल भी खत्म होने नहीं जा रही. आप खुद देखिए कि Matheesh Pathirana को सोशल मीडिया पर कैसी-कैसी तारीफ मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
CSK vs GT:
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में  रविवार को खेले गए मुकाबले में  केवल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को  गुजरात के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी बल्कि यह भी साबित हुआ कि क्रिकेट के अगले जूनियर मलिंगा कहे जा रहे श्रीलंका क 19साल के पेसर मथीषा पथिराना (Matheesh Pathirana) के मामले में भी उससे बड़ी  गलती हो गयी. और बड़ी गलती यह रही कि सीएसके (CSK) ने इस युवा पेसर को तब टूर्नामेंट में मौका दिया, जब सबकुछ उसके लिए खत्म हो गया. खेले आईपीएल के अपने करियर के पहले ही मुकाबले में मथीषा पथिराना ने फेंके 3.1 ओवरों में 34 रन देकर 2 विकेट लिए. और वह चेन्नई के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उनके इस प्रदर्शन के बावजूद सुपर किंग्स की टीम तो हार गयी, लेकिन मैच के खत्म होने से लेकर जूनियर मलिंगा को लेकर सोशल मीडिया  पर कमेंट आने शुरू हुए, वे अभी तक जारी हैं. और वास्तव में यह चर्चा अभी बिल्कुल भी खत्म होने नहीं जा रही. आप खुद देखिए कि Matheesh Pathirana को सोशल मीडिया पर कैसी-कैसी तारीफ मिल रही है.

जेम्स एंडरसन की इनस्विंग गेंद पर चारो खाने चित्त हुए जो रूट, देखें Video

आप यह वीडियो देखिए 

Advertisement

मथीषा ने दुनिया को अपना पचिय दे दिया...बल्लेबाजों को वॉर्निंग भी दे दी है  

क्लार्क के कारण OUT हो गए थे साइमंड्स फिर LIVE मैच में ही मांग ली थी 'Beer' की पार्टी- Video

फैंस ने मथीषा को हाथों-हाथ लिया है

फैंस मथीषा की जमकर तारीफ कर रहे हैं

महान मलिंगा की जूनियर मलिंगा के साथ तुलना हो रही है

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Kirodi Lal Meena Reply: किरोड़ी लाल मीणा ने Madan Rathore को भेजा 5 पन्नों का जवाब