दीपक चाहर की शादी के बाद बहन मालती को सता रहा है यह डर, 'आगे विश्व कप है इसलिए हनीमून में..'

भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर (Deepak Chahar Wedding) ने 1 जून को अपनी मंगेतर जया भारद्वाज संग शादी रचाई. दीपक की शादी को लेकर फैन्स और क्रिकेटर रिएक्ट कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दीपक चाहर की शादी के बाद बहन मालती को सता रहा है यह डर, 'आगे विश्व कप है इसलिए हनीमून में..'
दीपक चाहर की शादी के बाद बहन मालती को सता रहा डर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दीपक चाहर ने अपनी मंगेतर जया से की शादी
बहन मालती के पोस्ट ने लूटी महफिल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मजेदार पोस्ट

भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर (Deepak Chahar Wedding) ने 1 जून को अपनी मंगेतर जया भारद्वाज संग शादी रचाई. दीपक की शादी को लेकर फैन्स और क्रिकेटर रिएक्ट कर रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर से लेकर वर्तमान क्रिकेटर दीपक को उनकी शादी के लिए बधाई संदेश भेज रहे हैं. लेकिन इन सभी शुभकामनाओं में क्रिकेटर की बहन मालती (Deepak Chahar Sister Malti) ने जिस अंदाज में अपने भाई को शादी की शुभकामनाएं दी है वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल मालती ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी और भाभी के साथ भाई दीपक की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर शेयर कर मालती ने कैप्शन में जो बातें लिखी है वो काफी मजेदार है.

डेरिल मिशेल और टॉम ब्लंडेल का रिकॉर्डतोड़ कमाल, Lord's टेस्ट में ऐसा कर दोहराया इतिहास

मालती ने कैप्शन में लिखा, 'अब लड़की हुई हमारी, शादी की शुभकामनाएं, दीपक कृपया अपने हनीमून के दौरान अपनी पीठ का ख्याल रखें..आगे विश्व कप है.'

Advertisement

बहन मालती द्वारा इस अंदाज में किया गया विश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैन्स भी दीपक को ऐसी ही सलाह देते दिख रहे हैं. वहीं, मालती की भाभी जया ने भी अपनी ननद द्वारा दिए गए इस सलाह को मानते हुए कमेंट करते हुए दिल की इमोजी शेयर की है.

Advertisement

क्रिकेट में नहीं देखा होगा ऐसा, बैटर ने उल्टे बल्ले से खेला चौंकाने वाला शॉट, विकेटकीपर-गेंदबाज के उड़े होश- Video

Advertisement

बता दें कि  चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले क्रिकेटर दीपक चाहर ने आगरा के होटल में आयोजित भव्य समारोह में हुई. बुधवार को जेपी पैलेस होटल में हुई इस शादी की थीम का नाम द रॉयल ग्रैंड्योर दिया गया. शादी पूरे हिन्दू रीति रिवाज और विधि विधान से संपन्न हुई. क्रिकेटर राहुल चाहर ने शादी के साथ अन्य फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका टीम का 'स्पिन चक्रव्यूह', तबरेज शम्सी और केशव महाराज बन सकते हैं टीम इंडिया के लिए खतरा

दीपक की बीवी जया दिल्ली के बाराखंबा की रहने वाली हैं, जया एक कंपनी में डिजिटल कंटेंट हेड हैं. जया एमबीए किया है.

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Bhopal Rape Case: Panna से एक और आरोपी गिरफ्तारी | Breaking News