सीएसके को मिली हार लेकिन मैच के बाद धोनी ने जो किया उसने जीत लिया फैन्स का दिल

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (MI vs CSK) को 5 विकेट से हरा दिया. हार के बाद सीएसके अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
धोनी ने जीता दिल

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (MI vs CSK) को 5 विकेट से हरा दिया. हार के बाद सीएसके अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. वानखेड़े मुंबई में खेले गए मैच में सीएसके केवल 97 रन बनाकर आउट हो गई. मैच में मुंबई ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को 14.5 ओवर में हासिल कर लिया. बता दें कि मैच के बाद सीएसके कप्तान धोनी ने कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल मैच के बाद धोनी एक बार दिल जीतते हुए नजर आए. 

युवराज ने रैना के सामने उड़ाया CSK बल्लेबाजों का मजाक, 'मिस्टर IPL' के जवाब ने लूट ली महफिल

हुआ ये कि मैच खत्म होने के बाद धोनी मुंबई इंडियंस के खिलाड़़ियों के साथ बात करते दिखे और साथ ही सीएसके की जर्सी पर साइन कर मुंबई के खिलाड़ियों को देते नजर आए. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है. फैन्स जमकर इसपर रिएक्ट करते दिख रहे हैं. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

बता दें कि यह धोनी (MS Dhoni Won Heart) का बतौर प्लेयर आखिरी आईपीएल हो सकता है. ऐसे में विरोधी टीम के युवा खिलाड़ी धोनी से बात कर क्रिकेट ज्ञान अर्जित करते हुए दिख रहे हैं. 

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस (MI) ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुरूवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स  (CSK) को पांच विकेट से हराकर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. माइकल वॉन ने दिया विराट कोहली को अनोखा सुझाव, कहा - '10 साल पहले अपनी जवानी में लौट जाओ'

Advertisement

अंक तालिका (IPL Points Table) में नौंवे और 10वें स्थान की टीमों के बीच के इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टूर्नामेंट में बने रहने की जरा सी उम्मीद भी इस पराजय से खत्म हो गयी.