Suresh Raina ने एम्सटर्डम में खोला इंडियन रेस्टोरेंट, Virat Kohli के रिएक्शन ने लूटी महफिल

Suresh Raina New Restaurant: भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुरेश रैना ने नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में 'रैना इंडियन रेस्टोरेंट' के नाम से अपने नए रेस्टोरेंट की शुरुआत की है, जिसकी तस्वीर खुद क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Suresh Raina New Restaurant: भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुरेश रैना ने नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में 'रैना इंडियन रेस्टोरेंट' के नाम से अपने नए रेस्टोरेंट की शुरुआत की है, जिसकी तस्वीर खुद क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है, रैना के पोस्ट पर विराट कोहली का भी रिएक्शन आया है. दरअसल, रैना ने अपने नए रेस्टोरेंट की तस्वीर शेयर की है जिसमें से एक तस्वीर में वो होटल के किचन में खाना पकाते हुए भी नजर आ रहे हैं.

 बता दें कि रैना के इंडियन रेस्टोरेंट को देखकर कोहली ने रिएक्ट किया और अपने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर क्रिकेट को बधाई दी. विराट कोहली ने लिखा, "मुबारक हो रैना, हम एम्सटर्डम में हैं. हम वहां जरूर से जरूर जाएंगे."

वेस्टइंडीज के Shai Hope ने ODI में मचाई खलबली, तोड़ दिया कोहली का विराट रिकॉर्ड, बाबर आजम को भी पछाड़ा 

सुरेश रैना ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "ये हमेशा से क्रिकेट और कुकिंग का  बड़ा शौक रहा है. मैं यहां अच्छा प्रदर्शन कर लोगों को भारत के विविध स्वाद को उपलब्ध करा सकता हूं. इंडियन रेस्टोरेंट खोलना सपना सच होने जैसा है. यह रेस्टोरेंट असाधारण खाने का एक्सपीरियंस देता है"

आईपीएल में कमेंटेटर के रूप में दिखे थे रैना

आईपीएल में सीएसके से अलग होने के बाद सुरेश रैना कमेंटेटर के तौर पर अपनी दूसरी पारी शुरू की थी. बता दें कि इस सीजन आईपीएल में रैना कमेंट्री करते हुए दिखे थे. 

--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs WI: Sanju Samson को मिली वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI टीम में जगह, तो फैंस ने इस अंदाज़ में मनाया जश्न
* विंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान, पुजारा की छुट्टी, जायसवाल को मिली जगह

Advertisement
Featured Video Of The Day
Varanasi Flood: मणिकर्णिका घाट डूबा, चिता जलाने तक की जगह नहीं | Ground Report | Monsoon
Topics mentioned in this article