चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Gen Bipin Rawat) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया है. जिससे पूरा देश को दुख पहुंचा है. क्रिकेटर्स भी इस घटना से आहतक हो गए हैं. पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह बेहद दुखद है, जनरल बिपिन रावत और श्रीमती मधुलिका रावत के परिवार के साथ दिल दुखता है, इस दुखद हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है... ईश्वर उन्हें इस नुकसान से निपटने की शक्ति दे .'
जनरल बिपिन रावत नहीं रहे, युवराज सिंह बोले- असामयिक निधन से गहरा दुख पहुंचा..
भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस दुख भरे खबर से आहत हुए हैं. कोहली ने लिखा, 'एक दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत जी और अन्य अधिकारियों के असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ. मित्रों और परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'
सहवाग (Virendra Sehwag) ने कू ऐप पर इस बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त की है. सहवाग ने लिखा, 'दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में श्री #BipinRawat ,उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के 11 जवानों के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ. राष्ट्र के लिए उनकी अद्भुत सेवा के लिए आभार। ओम शांति'.
पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भी इस घटना को सुनकर काफी दुखी हैं, उन्होंने कू ऐप पर अपनी भावनाएं वयक्त की है. प्रसाद ने लिखा, 'कुछ पुरुष ऐसे होते हैं जो हमारे परिवार के लोगों की तरह महसूस करते हैं. हमारे सुरक्षा बल एक परिवार की तरह महसूस करते हैं और दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुखी हूं. परमात्मा उन वीरों को सद्गति प्रदान करें जिन्होंने अपनी जान गंवाई.'
Koo AppThere are some men who feel like ones from our family. Our security forces feel like family and feel extremely pained to hear about the demise of Gen #BipinRawat and his wife in the tragic helicopter crash. May Parmatma give Sadgati to the bravehearts who lost their lives.- Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) 8 Dec 2021
भारत के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी ने ट्वीट कर इस घटना पर रिएक्ट किया है. जोशी ने लिखा,
'देश के लिए एक बहुत ही दुखद दिन क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद दुर्घटना में खो दिया है. वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने अत्यंत भक्ति के साथ देश की सेवा की है. उनका अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता देश कभी नहीं भूला पाएगा.'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी इस घटना पर रिएक्ट करते हुए दुख जाहिर की है.
भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी इस दुख भरी घड़ी में ट्वीट करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. जडेजा ने लिखा, 'सीडीएस बिपिन रावत का निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है. इस दुख की घड़ी में मैं उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया और ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं'
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में CDS बिपिन रावत का निधन