पाकिस्तानी स्पीड के सौदागर ने अपनी दनदनाती गेंद से तोड़ दिया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का हाथ!

Mohammad Hasnain Breaks Left Hand Of Cooper Connolly: मोहम्मद हसनैन की तेज तर्रार गेंद के सामने अपना डेब्यू वनडे मुकाबला खेल रहे कूपर कोनोली बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कूपर कोनोली बुरी तरह से हुए जख्मी

Mohammad Hasnain Breaks Left Hand Of Cooper Connolly: पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू वनडे मुकाबला खेल रहे युवा बल्लेबाज कूपर कोनोली के लिए आज (10 नवंबर) का दिन हमेशा याद रहेगा. इसकी वजह उनकी बल्लेबाजी नहीं, बल्कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की तेज तर्रार गेंदबाजी है. ग्रीन टीम के खिलाफ शुरुआती झटकों के बाद बाद मध्यक्रम में पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे कोनोली से ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी उम्मीदें थी. वह उन उम्मीदों पर धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए भी नजर आ रहे थे, लेकिन हसनैन के ओवर की चौथी गेंद पर वह पूरी तरह से टूट गए. 

दरअसल, पाक तेज गेंदबाज की दनदनाती गेंद के सामने पुल शॉट खेलना कूपर कोनोली को काफी महंगा पड़ा. यहां कोनोली के बल्ले पर तो गेंद नहीं आई, लेकिन वह अपना हाथ चोटिल करवा बैठे. हसनैन की यह गेंद उनके सीधे दस्तानों से जा टकराई. जिसके बाद उन्हें अपने हाथ को दर्द से बस सहलाते हुए देखा गया. युवा बल्लेबाज को चोटिल देखकर तुरंत चिकित्सा अधिकारी मैदान में आए. मगर उनकी दुर्दशा देखकर उन्होंने कोनोली को बाहर ले जाना ही बेहतर समझा. रिपोर्ट के मुताबिक कूपर कोनोली को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि उनके हाथ में फ्रैक्चर आया है.

Advertisement

कोनोली के बाद मैदान में आए ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला पूरी तरह से रहा खामोश 

कूपर कोनोली के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद मैदान में उतरे अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल से भी कंगारू टीम को काफी आस थी कि इस खराब शुरुआत के बाद वह टीम को संभालेंगे. मगर यहां वह खाता भी नहीं खोल पाए और हारिस रऊफ की गेंद पर आउट हो हुए. 

Advertisement
Advertisement

नतीजा यह रहा कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम 31.5 ओवरों में केवल 140 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर शॉन एबॉट रहे. जिन्होंने आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 30 रन का योगदान दिया. 

Advertisement

विपक्षी टीम पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और नसीम शाह तीसरे वनडे मुकाबले में क्रमशः तीन-तीन, जबकि हारिस रऊफ दो और मोहम्मद हसनैन एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

यह भी पढ़ें- फिल साल्ट यह करिश्माई कारनामा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बने, स्टार को सलाम

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Ji Blue Turban ही क्यों पहनते थे? था बेहद खास कनेक्शन | Cambridge University
Topics mentioned in this article