रणजी फाइनल में 'RCB, RCB' के नारों से गूंज उठा स्टेडियम, VIDEO में देखें रजत पाटीदार को कैसे मिला ग्रैंड वेलकम

रणजी ट्रॉफी के फाइनल में दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार का बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शानदार तरीके से स्वागत किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
रजत पाटीदार का चिन्नास्वामी में जोरदार स्वागत
नई दिल्ली:

रणजी ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल (Ranji Trophy Final) में मध्य प्रदेश का सामना 41 बार की चैंपियन मुंबई से है. खिताबी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा है. फिलहाल पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली टीम पर मध्य प्रदेश ने दबाव बनाकर रखा है और एमपी अपनी पहली ट्रॉफी की ओर बढ़ते हुए नजर आ रही है. पहली पारी (MUM vs MP) में मुंबई ने 374 रन का बनाए थे. इसके जवाब में मध्य प्रदेश ने 158.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 477 रन बना लिए हैं और 103 रन की लीड ले रखी है.

आदित्य श्रीवास्तव की टीम के लिए ओपनर यश दुबे (Yash Dubey) ने 133 रन और नंबर तीन के बल्लेबाज शुभम शर्मा (Shubham Sharma) ने 116 रन की पारी खेली. दोनों ने खेल के तीसरे दिन तक दूसरे विकेट के लिए 222 की साझेदारी की. शुभम के आउट होने के बाद रजत पाटीदार से एमपी के स्कोर में रन जोड़ने का बीड़ा उठाया.

90 ओवर में शर्मा के विकेट के बाद चौथे नंबर के बल्लेबाज 29 वर्षीय बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) क्रीज पर पहुंचे. शुक्रवार को जैसे ही इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मैदान में एंट्री ली, बेंगलुरु के प्रतिष्ठित चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने 'आरसीबी, आरसीबी' के नारों के साथ उनका स्वागत किया. 

1983 World Cup: भारत को क्रिकेट से प्यार कराने वाली टीम को सभी ने किया याद, 39वीं सालगिरह पर बधाई दी

* 'जब वह क्रीज पर होता है, स्कोरबोर्ड चलता रहा है', रवि शास्त्री ने इस Uncapped भारतीय के लिए कहा 

'सिलेक्टरों को रोहित, विराट और राहुल के साथ कड़ी बातचीत करने की जरूरत' 

इंदौर से आने वाले रजत आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. उन्होंने सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंटस के खिलाफ 54 गेंदों में नाबाद 112 रन की पारी खेलकर फैंस का दिल जीता था.

Advertisement

आरसीबी-आरसीबी के नारों से गूंज उठा चिन्नास्वामी स्टेडियम, देखें VIDEO

रजत पाटीदार को आरसीबी ने रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था. वो आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड गए थे. उन्होंने खेले गए 8 मैचों की 7 पारियों में 55.50 की औसत और 152.75 के स्ट्राइक रेट से कुल 333 रन बनाए. केएल राहुल की टीम के खिलाफ शानदार शतक के अलावा उन्होंने लीग में दो अर्धशतक जड़ने का काम किया, जिसमें से एक राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच में आया था.

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Advertisement

Featured Video Of The Day
India-China: Brahmaputra का पानी बांध रहा China, जानिए भारत ने आज दिए कौन से दो सख्त संदेश