IPL 2021: दीपक चाहर ने IPL में पूरे किए 50 विकेट, बहन मालती का रिएक्शन हो गया वायरल

IPL में दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने 50 विकेट पूरे कर लिए है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर फैन्स और क्रिकेट  पंडित उन्हें बधाई देते दिखे. इन सबके बीच दीपक चाहर की बहन मालती (Deepak Chahar's sister Malti Chahar) ने भी सोशल मीडिया पर भाई दीपक के 50 आईपीएल विकेट पूरे होने पर बधाई दी है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2021; दीपक चाहर ने IPL में पूरे किए 50 विकेट, तो बहन मालती चाहर ने किया रिएक्ट

IPL में दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने 50 विकेट पूरे कर लिए है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर फैन्स और क्रिकेट  पंडित उन्हें बधाई देते दिखे. इन सबके बीच दीपक चाहर की बहन मालती (Deepak Chahar's sister Malti Chahar) ने भी सोशल मीडिया पर भाई दीपक के 50 आईपीएल विकेट पूरे होने पर बधाई दी है. मालती ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'और भी विकेट आनी है..'. दरअसल सीएसके ने ट्वीट करते हुए दीपक के 50 विकेट पूरे होने  पर बधाई ट्वीट किया जिसपर मालती ने अपना रिएक्शन देते हुए यह बात लिखी.

ZIM vs PAK 2nd T20I: बाबर आजम को आउट करने पर जिम्बाब्वे गेंदबाज ने जूते से लगाया फोन..देखें Video

बता दें कि मैच के दौरान मालती काफी एक्टिव रहती हैं. केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान जब दीपक विकेट ले रहे थे तो मालती ने ट्वीट के जरिए भाई के  कारनामें को जाहिर कर रहीं थी. इसके अलावा मालती का एक ट्वीट काफी वायरल हुआ जिसमें उन्होंने केकेआर को ट्रोल किया. मालती ने केकेआर को ट्रोल करते हुए लिखा, 'भाई ले रहा है केकेआर की....विकेट्स.' मालती का यह ट्वीट खूब वायरल हुआ था. 

Advertisement

बत दें कि दीपक इस सीजन में आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. अबतक 4 मैच खेलकर दीपक ने 8 विकेट लिए हैं. वर्तमान में हर्सल पटेल सबसे ज्यादा विकेट लेकर नंबर वन पर मौजूद हैं. हर्षल ने अबतक 4 मैच में 12 विकेट निकाले हैं. साल 2016 में दीपक चाहर (Deepak Chahar)  ने आईपीएल में डेब्यू किया था. उस सीजन में दीपक को ज्यादा मौके नहीं मिले थे और केवल 2 मैच खेल पाए थे.

Advertisement

ZIM vs PAK: पाकिस्तानी 20 साल के गेंदबाज का कहर, खतरनाक बाउंसर से तोड़ दिया बल्लेबाज का हेलमेट..देखें Video

Advertisement

IPL 2021: अगर यह बल्लेबाज जल्द भारत के लिए खेलता है, तो कोई आश्चर्य नहीं होगा, गावस्कर ने कहा

Advertisement

अगले सीजन में दीपक को केवल 3 मैच खेलने का मौका मिला था और केवल 1 विकेट लेने में सफल रहे. लेकिन 2018 में दीपक ने आईपीएल में कमाल दिखाया और 10 विकेटे लेने में सफल रहे. इसी सीजन में सीएसके ने खिताब पर कब्जा जमाया था. इसके बाद 2019 में भी दीपक ने कमाल दिखाते हुए 17 मैच में 22 विकेट लेने में सफल रहे. हालांकि 2020 में दीपक के नाम सिर्फ 12 विकेट ही दर्ज हो पाए थे लेकन यूएई में खेला गया यह सीजन सीएसके के लिए भी खराब रहा था. इस सीजन में सीएसके पहली बार आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाया था. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: दिल्ली के चुनाव में असल मुद्दों से कटकर Poster वाली Politics के पीछे क्या है?