Champions Trophy 2025: पाकिस्तान हटा चैंपियंस ट्रॉफी से तो क्या होगा, ICC ले सकता है ये बड़ा फैसला

Champions Trophy 2025, पीसीबी ने ICC को बताया है कि देश में सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है और उसने हाल ही में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की सफलतापूर्वक मेजबानी की है और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी यही वादा किया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Champions Trophy 2025

India-Pakistan Champions Trophy Drama: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खेलने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) नहीं जाएगी. जिससे पाकिस्तानी बोर्ड में हड़कंप मचा हुआ है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारत के पाकिस्तान आने से इनकार करने के बाद पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर आयोजित किया जा सकता है. साउथ अफ्रीका में टूर्नामेंट को कराया जा सकता है. वहीं, ये बात सामने आने के बाद से पीसीबी ने आईसीसी को बताया है कि देश में सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है और उसने हाल ही में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की सफलतापूर्वक मेजबानी की है और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी यही वादा किया है. वह पिछले साल एशिया कप की तरह इस प्रतियोगिता को ‘हाइब्रिड मॉडल' में नहीं कराने के अपने रुख पर अड़ा रहा जिसमें भारत के मैच श्रीलंका में आयोजित किए गए थे.

वहीं, पाकिस्तान ने कड़ा रूख भी अपनाया है और यह बात सामने आ रही है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छीनती है तो फिर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से खुद को अलग भी कर सकती है. (Pakistan may withdraw from Champions Trophy) ऐसे में अब सवाल उठता है कि यदि पाकिस्तान ने  चैंपियंस ट्रॉफी से खुद को अलग किया तो आईसीसी आगे क्या कर सकता है. 

अगर पाकिस्तान  चैंपियंस ट्रॉफी से हटा तो क्या होगा

ये बात सामने आ रही है कि अगर पाकिस्तान ने खुद को  चैंपियंस ट्रॉफी से अलग करता है तो आईसीसी बड़ा फैसला कर सकती है. आईसीसी टीम पाकिस्तान को बैन भी कर सकती है. ICC फिर पाकिस्तान के बदले किसी और टीम को  चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल करने का फैसला कर सकती है. इसके अलावा पाकिस्तान की आलोचना भी हो सकती है. वैसे, आईसीसी पाकिस्तान और भारत के दल से बात करते आखिर कर बीच का रास्ता निकालने की भरसक कोशिश करेगा. हालांकि आईसीसी ने इस बारे में कोई ऑफिशियली कोई बात नहीं की है.

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बासित अली का बड़ा बयान

वहीं, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा है कि "अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो मेजबान टीम को मैच के अंक मिलने चाहिए, लेकिन हाइब्रिड मॉडल नहीं अपनाया जाना चाहिए."

Advertisement

बासित अली का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत ने साफ कह दिया है कि वे पाकिस्तान नहीं जाएंगे और मेजबान टीम हाइब्रिड मॉडल अपनाने को तैयार नहीं है.

Advertisement

हिम्मत है तो पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाकर देखो

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे कहा, "पाकिस्तान को अपने सभी मैच पाकिस्तान में खेलने चाहिए. यह बहुत आसान है. अगर चैंपियंस ट्रॉफी उनसे छीनकर किसी और देश में आयोजित की जाती है तो पाकिस्तान को इसमें हिस्सा नहीं लेना चाहिए. लोग कह रहे हैं कि अगर वे हिस्सा नहीं लेंगे तो आईसीसी पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगा देगा.  हिम्मत है तो पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाकर देखो. सबकी नींद उड़ जाएगी ."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: स्टाफ मेंबर्स के बाद अब Kareena Kapoor Khan का बयान दर्ज, सैफ की हालत स्थिर
Topics mentioned in this article