Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल के तहत किस देश में खेलेगा भारत? कब शुरू होगा टूर्नामेंट, ICC ने दिया ये जवाब

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर तनातनी आखिरकार गुरुवार को खत्म हो गई जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने घोषणा की कि भारत 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में अपने मैच मेजबान देश पाकिस्तान के बजाय किसी तटस्थ स्थल पर खेलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल के तहत किस देश में खेलेगा भारत?

Champions Trophy 2025, India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर तनातनी आखिरकार गुरुवार को खत्म हो गई जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने घोषणा की कि भारत 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में अपने मैच मेजबान देश पाकिस्तान के बजाय किसी तटस्थ स्थल पर खेलेगा. वहीं पाकिस्तान के लिए भी 2027 तक यही व्यवस्था लागू होगी और वह भारत में होने वाले टूर्नामेंट तटस्थ स्थलों पर खेलेगा. यह समझौता 2028 में पाकिस्तान में होने वाले महिला टी20 विश्व कप पर भी लागू होगा. हालांकि अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने की संभावना है.

आईसीसी का बयान पीटीआई द्वारा पांच दिसंबर को दी गई खबर की पुष्टि करता है. आईसीसी के अनुसार,"आईसीसी बोर्ड ने मंजूरी दे दी है कि 2024 से 2027 तक मौजूदा चक्र (जो भारत या पाकिस्तान में आयोजित किए जाने हैं) के दौरान आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले सभी मैच टूर्नामेंट के मेजबान द्वारा प्रस्तावित तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे."

यह व्यवस्था चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (पाकिस्तान), अगले साल भारत में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप और 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में लागू होगी. भारत ने सुरक्षा चिंताओं के कारण फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था. भारतीय खिलाड़ियों ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है जिसमें 150 लोग मारे गए थे. दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय टूर्नामेंट 2012 में हुआ था.

Advertisement

पाकिस्तान की यात्रा के लिए भी भारत सरकार की मंजूरी की जरूरत होती है जो अपने फैसले पर अडिग है. आईसीसी ने कहा,"आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा." यह फैसला अपेक्षा के अनुरूप था क्योंकि खेल की संचालन संस्था ने अध्यक्ष ग्रेग बार्कले के नेतृत्व के दौरान इस विवादास्पद मामले पर लंबे समय तक चुप्पी बनाए रखी थी.

Advertisement

जय शाह ने उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद एक दिसंबर को कार्यभार संभाला. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और प्रसारकों सहित सभी हितधारकों के पास 50 ओवर के टूर्नामेंट के आयोजन के लिए समय कम होता जा रहा था जिससे इस पर फैसला करना जरूरी था. पिछली बार यह टूर्नामेंट 2017 में ब्रिटेन में खेला गया था.

Advertisement

बीसीसीआई का रुख हमेशा ही स्पष्ट रहा है लेकिन पीसीबी के तटस्थ स्थानों की 'एकतरफा' व्यवस्था को अनुमति देने से इनकार करने के कारण मामला लंबा खिंच गया. पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी के नेतृत्व में पीसीबी स्थानीय जनता के सामने अपनी प्रतिष्ठा नहीं खोना चाहता था. पीसीबी ने पिछले साल वनडे विश्व कप के लिए अपनी टीम भारत भेजी थी. उसने स्पष्ट तौर पर 'हाइब्रिड मॉडल' का विरोध किया था लेकिन अंततः पारस्परिक आधार पर इस पर सहमत हो गया.

Advertisement

पीसीबी ने पहले संकेत दिया था कि वह 'हाइब्रिड मॉडल' की भारतीय मांग को पूरा करने के लिए वार्षिक राजस्व चक्र में अधिक हिस्सा चाहता है लेकिन अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इस पर चर्चा हुई है या इसे स्वीकार किया गया है. टूर्नामेंट में आठ टीमें होंगी जिन्हें दो ग्रुप में विभाजित किया जाएगा. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.

हालांकि, हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत किस देश में मुकाबला खेलेगा, यह साफ नहीं है. ना ही आईसीसी ने इस पर कुछ कहा है. लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इसको लेकर अनिश्चिता बनी हुई है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तटस्थ देश कौन सा होगा - संयुक्त अरब अमीरात या श्रीलंका. जबकि पीसीबी, आठ-टीम चैंपियनशिप का नामित मेजबान, श्रीलंका के पक्ष में है, लॉजिस्टिक सुविधा अंततः निर्णय को यूएई की ओर झुका सकती है. आईसीसी ने कहा कि अंतिम कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा.

अगर फैसला यूएई के पक्ष में जाता है तो दुबई भारत-पाकिस्तान मैच की मेजबानी करेगा. माना जा रहा है कि एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) आईसीसी और पीसीबी से अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रहा है. अबू धाबी और शारजाह में भी मैदान हैं लेकिन ईसीबी अधिकारियों का कहना है कि अगर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के मैच आवंटित किए जाते हैं, तो आयोजन स्थल के आकार को देखते हुए भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला दुबई में होगा. यूएई को 15 में से 10 मैचों की मेजबानी मिलने की उम्मीद है, जिसमें तीन भारतीय लीग मैच और दो नॉकआउट मैच शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: "अलगे साल अक्टूबर में..." हरभजन सिंह ने अश्विन के संन्यास को लेकर टीम मैनेजमेंट की इस रणनीति की तरफ किया इशारा

यह भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin: "वह निराश दिख रहा था..." कपिल देव ने अश्विन के संन्यास पर लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Featured Video Of The Day
Trump New Deal With Zelenskyy: Rare Earths के बदले US हथियार? | Ukraine की मजबूरी या ट्रंप की चाल?
Topics mentioned in this article