" बाहर होने वाली पाकिस्तान पहली टीम होगी", मैच की तारीख सामने आते ही भारतीय फैंस का जश्न शुरू

Champions Trophy 2025: शेड्यूल जारी हुआ है, तो बहुत दिनों भारतीय फैंस को पाकिस्तान की टांग खिंचाई का भी मौका मिल गया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

मंगलवार को आधिकारिक तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025 Schedule) के शेड्यूल का ऐलान हो गया. और जैसे ही करोड़ों भारतीय फैंस के सामने पड़ोसी पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले की तारीख स्पष्ट हुई, सोशल मीडिया ने तुरंत ही जश्न मनाना शुरू कर दिया. मतलब भारतीय फैंस ने तो अभी से मान लिया है कि जब दोनों देश दुबई में 23 फरवरी को आमने-सामने होंगे, तो टीम रोहित पड़ोसियों को पटखनी देगी ही देगी. आप देखिए कि भारतीय रचनात्मक कलाकार मीम्स और मैसेज के जरिए पाकिस्तान टीम की तस्वीर कैसे प्रस्तुत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy 2025: यह है भारत का शेड्यूल, जानें टीम रोहित के मैचों की टाइमिंग, ग्रुप और बाकी बातें

पड़ोसी देश की टांग-खिंचाई जोर-शोर से जारी है

इन भाई साहब की मानें, तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम होगी

बीसीसीआई टीम चुनेगा, तब चुनेगा, फैंस ने तो टीम बनाना शुरू कर दिया है

Advertisement

इसमें कोई दो राय नहीं कि इस मामले में तो पीसीबी को बुरी तरह मात दे ही दी है भारत ने

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra बन Financial Fraud का हॉटस्पॉट, राजधानी Mumbai सबसे आगे | Digital Scam