Musheer Khan : 'पापा कहते हैं बेटा बड़ा काम करेगा', मुशीर खान ने रणजी फाइनल में जमाया शतक तो पिता के रिएक्शन ने लूटी महफिल, Video

Musheer Khan viral video with father, रणजी ट्रॉफी फाइनल के तीसरे दिन सरफराज खान के भाई मुशीर खान (Sarfaraz Khan Brother Musheer Khan) ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Musheer Khan viral video with father Ranji Trophy Final, सऱफराज खान के भाई मुशीर का कारनामा

Musheer Khan viral video with father  Ranji Trophy 2023-24  Final: रणजी ट्रॉफी फाइनल के तीसरे दिन सरफराज खान के भाई मुशीर खान (Sarfaraz Khan Brother Musheer Khan) ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है. बता दें कि मुशीर, सरफराज खान के भाई है. अंडर 19 वर्ल्ड कप में धमाका करने वाले मुशीर ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में भी गजब अंदाज में बल्लेबाजी की और अपना शतक पूरा कर लिया है.. बता दें कि कप्तान रहाणे तीसरे दिन पहले सेशन के खेल के दौरान हर्ष दुबे की गेंद पर आउट हुए. आउट होने से पहले रहाणे ने 143 गेंद पर 73 रन की पारी खेली थी. अपनी पारी में रहाणे ने 5 चौका और एक छक्का लगाने का कमाल किया. भले ही रहाणे आउट हो गए लेकिन 19 साल के मुशीर क्रीज पर जमकर खेलते हुए नजर आए. बता दें मुशीर ने जब अपना अर्धशतक पूरा किया था तो उनके पिता दर्शक दीर्घा में मौजूद थे. 

Advertisement
Advertisement

मुशीर के पिता का रिएक्शन वायरल

बता दें कि जब मुशीर ने अपना अर्धशतक जमाया तो बेटे ने पिता की ओर देखकर इसका जश्न मनाया. वहीं, पिता नौशाद ने बेटे मुशीर को क्रीज पर जमकर बड़ी पारी खेलने का निर्देश दिते दिखे थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नौशार अपने बेटे मुशीर को आवाज लागकर कह रहे हैं कि अभी और भी एकाग्रता के साथ क्रीज पर जमकर खेलना है. वहीं, मुशीर पिता का आदेश मानकर इशारा करते हैं कि वो क्या कहना चाहते हैं , समझ चुके हैं.  सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.  अब मुशीर ने शतक भी पूरा कर लिया है. यानी पिता ने जो कहा था बेटा ने वही कर दिखाया है. 

Advertisement
Advertisement


इससे पहले मुंबई ने रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन सोमवार को विदर्भ के खिलाफ अपनी बढ़त 260 रन तक पहुंचाकर मैच पर शिकंजा कस दिया था. दूसरे दिन क्रीज पर कप्तान अजिंक्य रहाणे और मुशीर खान के अर्धशतक जमाकर नाबाद थे. रहाणे ने 104 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से नाबाद 58 रन की पारी खेलने के अलावा मुशीर (नाबाद 51, 135 गेंद, तीन चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की अटूट साझेदारी करके दूसरी पारी में मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 141 रन तक पहुंचाया था जिससे टीम ने 42वें रणजी खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाए.

यह भी पढ़ें: BCCI सचिव जय शाह ने मोहम्मद शमी पर दी बड़ी अपडेट, बताया कब कर पाएंगे वापसी

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "भारत ने हमें उस तरह से..." ब्रेंडन मैकुलम ने सीरीज में शर्मनाक हार के बाद बैजबॉल पर दिया बड़ा बयान

वहीं, ये खबर लिखे जाने तक अबतक मुंबई की बढ़त 342 रन की हो गई है. रहाणे के साथ मिलकर मुशीर ने तीसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की है. इस समय क्रीज पर श्रेयस अय्यर और मुशीर नाबाद हैं.

Featured Video Of The Day
नागा साधुओं के वीरता की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी... | Rani Lakshmibai