मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ टीम रोहित रविवार से फिर से जीत के ट्रैक पर लौटने के लिए जमकर जोर-आजमाइश करने के लिए तैयार है. शनिवार को ढाका के शेर बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भारतीय कप्तान सहित बाकी खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी कुछ कहा भी. बहरहाल, अब जब टी-20 विश्व से अच्छे-खासे ब्रेक के बाद टीम अलग तरह के हालात में खेलने जा रही है. और ऊपर से अब बैटल फिफ्टी-फिफ्टी की होगी, तो भारतीय मैनेजमेंट मुकाबले में अपनी फाइनल इलेवन को लेकर नया फॉर्मूला अपना सकता है.
SPECIAL STORIES:
पहले वनडे में क्या बदलेगी ओपनिंग जोड़ी, पंत, राहुल और धवन में से किसे मिलेगी जगह, जानिए संभावित XI
चाहर का फूटा गुस्सा, न्यूजीलैंड से ढाका की यात्रा के दौरान फ्लाइट में नहीं मिला खाना, सामान भी गायब
क्या बांग्लादेश के खिलाफ आएगा कोहली का 72वां शतक, किंग ने कर ली है ज़बरदस्त तैयारी, देखें Photos
करोड़ों फैंस और पंडित तो अभी से ही अपने-अपने हिसाब से अपनी-अपनी टीम चुन रहे हैं, लेकिन मैनेजमेंज समझता है कि बांग्लादेश की पिचें भारत के मुकाबले खासी धीमी हैं. यहां पर गेंद धीमी तो आती ही है, साथ ही यह नीची भी रह जाती है. यही वजह है कि रोहित और द्रविड़ की जोड़ी ने इससे निपटने का फॉर्मूला भी तलाश लिया है.
और फॉर्मूला यह है कि भारत इस मुकाबले ही नहीं, बल्कि बाकी मैचों में तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकता है. मतलब हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में बल्ले से खासा जलवा बिखरने वाले वॉशिंगटन सुंदर के साथ-साथ अक्षर पटेल और शहबाज अहमद भी इलेवन का हिस्सा हो जाएं, तो आप चौंकिएगा बिल्कुल भी मत. कुल मिलाकर फाइनल इलेवन इन खिलाड़ियों से चुनी जाएगी:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, शहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर,कुलदीप सेन और उमरान मलिक
ये भी पढ़े-
VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi
ये भी पढ़े-