ब्रेट ली ने चुने T-20 वर्ल्ड कप के टॉप 5 तेज गेंदबाज, भारत के इस तेज गेंदबाज को रखा पहले नंबर पर

Brett Lee Predictions Top 5 Pace Bowlers: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने टी20 वर्ल्ड कप  (T20 World Cup) को लेकर नई भविष्यवाणी की है. ली ने उन 5 तेज गेंदबाजों के नाम बताएं हैं जो इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी तेज गेंदबाजों से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहेंगे

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
T20 World Cup: ब्रेट ली ने चुने T-20 वर्ल्ड कप के टॉप 5 तेज गेंदबाज

Brett Lee Predictions Top 5 Pace Bowlers: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने टी20 वर्ल्ड कप  (T20 World Cup) को लेकर नई भविष्यवाणी की है. ली ने उन 5 तेज गेंदबाजों के नाम बताएं हैं जो इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी तेज गेंदबाजों से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहेंगे. अपने यू-ट्यूब चैनल पर ली ने यह भविष्यवाणी की है. खुद के द्वारा चुने गए टॉप 5 तेज गेंदबाजों में ली ने पहले नंबर पर भारत को मोहम्मद शमी को रखा है. ली ने शमी को लेकर बताया कि वो अपने अनुभव से इस बार बेहतरीन खेल दिखा सकते हैं. वो दोनों तरफ से गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं और उनके खिलाफ यकीनन बल्लेबाजों को मुश्किल आएंगी. शमी यॉर्कर भी करने में माहिर हैं, ऐसे में उम्मीद है कि वो इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे आगे रह सकते हैं. 

वहीं, दूसरे नंबर पर ली ने पाकिस्तानी तेजद गेंदबाज शाहीन अफरीदी को रखा है. शाहीन को लेकर ली ने भविशष्यवाणी की और कहा कि, वह एक बेहतरीन गेंदबाज है, लंबा है और वह एंगल से गेंद करने में माहिर है. वह यकीनन अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे. तीसरे नंबर पर पूर्व तेज गेंदबाज ने ट्रेंट बोल्ट पर भरोसा जताया है. ली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की पिच पर बोल्ट घातक साबित होंगे. 

ब्रेट ली ने चुने T20 वर्ल्ड कप के टॉप 5 बल्लेबाज, भारत और पाकिस्तान का यह बल्लेबाज इस बार मचाएगा गदर

Advertisement

चौथे नंबर पर ब्रेट ली ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को रखा तो वहीं पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व घातक तेज गेंदबाज की पसंद पैट कमिंस बने हैं. ली को उम्मीद है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में अच्छा करेगा और कमिंस टीम के लिए घातक साबित होंगे. 

Advertisement

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. बड़ी टीमों में भारत ने एक मैच में एक मैच जीत लिए हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच में एक मैच में जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड को 2 मैच में एक में जीत और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा है. पाकिस्तान को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement

मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन युद्ध मुद्दे पर Slovakia PM की अलग राह, क्या गुल खिलाएगी