"बाउंड्री की लंबाई हमारे हाथ में नहीं, जिसने की, उनसे पूछो", सवाल पर नाराज हो गयीं हरमनप्रीत कौर

DCW vs MIW, Final: देखने वाली बात होगी कि रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में बाउंड्री की लंबाई क्या रहती है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर
मुंबई:

भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को महिला प्रीमियर लीग (WPl 2023) में छोटी ‘बाउंड्री' के मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि इस तरह की सीमाओं पर फैसला करना प्रशासकों का काम है, खिलाड़ियों का नहीं. इस महीने के शुरू में आरंभ हुए शुरूआती डब्ल्यूपीएल में बीसीसीआई (BCCI) के निर्देश पर ‘बाउंड्री' सीमा को पिछले महीने के टी20 विश्व कप से पांच मीटर कम और अधिकतम 60 मीटर तक रखा गया. यह फैसला बड़ा स्कोर बनाने में मदद के लिए किया गया ताकि स्टेडियम और टीवी पर मैच देख रहे दर्शकों का मनोरंजन हो जिन्हें ज्यादा से ज्यादा चौके और छक्के देखने को मिलें.

SPECIAL STORIES:

अजय जडेजा ने तीसरे वनडे में सूर्यकुमार को लेकर मैनेजमेंट की रणनीति पर उठायी उंगली, करार दिया इसे ब्लंडर

गुजरात टाइंटस के युवा ऑलराउंडर ने बताया कि क्यों मैदान पर नेतृत्व में समान दिखते हैं धोनी और हार्दिक

Advertisement

SPECIAL STORIES:

टूर्नामेंट के दोनों स्टेडियम नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रैबोर्न स्टेडियम में बाउंड्री की सीमा 42-44 मीटर कर दी गयी. रविवार को यहां ब्रैबोर्न स्टेडियम में होने वाले फाइनल से पहले मुंबई इंडियंस की कप्तान से जब इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हम लोगों ने थोड़े ही रस्सी लगायी है, जिन्होंने रस्सी लगायी है, आप उनको ही पूछो. उन्होंने कहा, ‘यह हमारे हाथ में नहीं है. यह अधिकारियों के हाथ में है. आप उनसे बात कर सकते हो.'

Advertisement

अब इस सवाल के बाद यह देखने वाली बात होगी कि रविवार को मुंबई और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के लिए बाउंड्री की लंबाई कितनी रखी जाएगी. इसमें दो राय नहीं कि खेल के रोमांच का तड़का लागने के लिए पांच-छह मीटर बाउंड्री कम करना एक बार को चलेगा, लेकिन जब बाउंड्री 42-44 मी. की हो जाएगी, तो जाहिर कि सवाल तो उठेंगे ही. पहले साठ से पचपन और फिर बाउंड्री का 42-44 मी. पर सिमटना एक वह बात हो चली है, जिससे बीसीसीआई को गंभीरता से लेना होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

*PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने पहले टी20 में रचा इतिहास तो पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

*'साल 2018 में जब धोनी ने टीम को' IPL से पहले Gavaskar ने Dhoni को लेकर कह दी ये बात

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के Anantnag का शख्स भी हुआ हमले का शिकार, परिवार मांग रहा इंसाफ | Pahalgam Attack