सड़क हादसे का शिकार हुए स्टार भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant Surgery) की सर्जरी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. फिलहाल पंत का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है. जहां से रिपोर्टस ये आ रही हैं कि " पंत के घुटने की सर्जरी मुंबई के एक निजी अस्पताल में सफलतापूर्वक की गई है. वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं. जानकारी न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के हवाले से दी गई है.
सफल रही पंत की सर्जरी
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘ ऋषभ पंत की घुटने की ‘लिगामेंट' की सर्जरी शुक्रवार को की गयी. यह सर्जरी सफल रही. वह चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे.'
यह सर्जरी मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ‘सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन' के प्रमुख और ‘आर्थ्रोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस' के निदेशक डॉ. परदीवाला की देखरेख में हुई है.
बता दें कि इससे पहले बुधबार को ही पंत को एयर एंबुलेंस के ज़रिए मुंबई शिफ्ट किया गया था. स्टार भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant Car Accident) 30 दिसंबर 2022 को तड़के दिल्ली से देहरादून जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. जिसमें उन्हें पीठ, माथे व पैर में चोटें आई थी और उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा था. जिसके बाद उन्हें 4 जनवरी को ही मुंबई लाया गया है.
कैसे हुई ऋषभ पंत के साथ ये दुर्घटना
दिसंबर 2022 में भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा खत्म करके लौटी थी. जहां पर ऋषभ पंत भी टीम का हिस्सा थे. और भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की थी. जिसके बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टी 20 और आगामी वनडे सीरीज का पंत हिस्सा नहीं थे. उन्हें घुटने की एक इंजरी के चलते NCA में रिहैब के लिए जाना था. इसी बीच उनके पास कुछ समय था तो वे दिल्ली से अपने घर अपनी मां को नए साल पर सरप्राइज़ देने के लिए खुद ही कार चला कर जा रहे थे. 30 दिसंबर की सुबह ही गाड़ी चलाते समय उनकी आंख लग गई और रुड़की के पास गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. जिसके चलते ये हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें:
Video: सूर्यकुमार यादव के इस शॉट ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, आपने देखा क्या
IND vs SL: हार के बाद हार्दिक पंड्या का फूटा गुस्सा, अर्शदीप सिंह के नो बॉल को लेकर कह दी बड़ी बात