पाकिस्तान के लिए बड़ी राहत, Naseem Shah की वापसी तय, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के लिए इस दिन भरेंगे उड़ान

पाकिस्तान सोमवार को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी, जिसमें त्रिकोणीय टी20 सीरीज में भाग लेने के लिए बांग्लादेश भी शामिल है. इसके बाद टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Naseem Shah
नई दिल्ली:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) COVID​​-19 के कारण घर पर दो दिवसीय आइसोलेशन पूरा करने के बाद अगले सप्ताह टीम के साथ न्यूजीलैंड (Pakistan tour of New Zealand) की यात्रा करेंगे. शाह का टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसकी वजह से वो लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज बाकी दो टी20 मैच (PAK vs ENG) में नहीं खेल पाएंगे. निमोनिया से पीड़ित होने के बाद उन्होंने अस्पताल में दो रातें बिताईं लेकिन तेज गेंदबाज ने एक ट्वीट में कहा कि वह "बेहतर महसूस कर रहे हैं और ठीक हो रहे हैं."

PCB ने कहा कि शाह (Naseem Shah) घर पर आइसोलेशन के दौरान सभी COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करेंगे और क्रिकेट बोर्ड के मेडिकल पैनल की निगरानी में रहेंगे.

पाकिस्तान सोमवार को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी, जिसमें त्रिकोणीय टी20 सीरीज में भाग लेने के लिए बांग्लादेश भी शामिल है. इसके बाद टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी.

T20 WC जीतने वाली टीम पर होगी करोड़ों की बारिश, ICC ने इनाम राशी का ऐलान किया, रकम जानकर हो जाएंगे हैरान

Video: इरफान पठान का सुपर शो, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को जड़े चार छक्के, इंडिया लीजेंड्स को फाइनल में पहुंचाया

शाह ने आराम से पहले कराची में इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की सीरीज (Pakistan vs England) में केवल एक मैच खेला. पहले मैच में वो अपने चार ओवरों में 0/41 के आंकड़े के साथ महंगे साबित हुए. इंग्लैंड ने यह मैच छह विकेट से जीता था.

गुरुवार को छुट्टी मिलने से पहले उन्हें सीने में संक्रमण और बुखार के कारण मंगलवार देर रात लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

पाकिस्तान ने कराची और लाहौर में खेले गए पिछले दो मैचों में करीबी जीत के साथ सीरीज में 3-2 से आगे है. इन मैचों में इंग्लैंड छोटे स्कोर का पीछा करने में नाकाम रही है. सीरीज के बाकी के दो मैच शुक्रवार और रविवार को लाहौर में खेले जाएंगे.
Wasim Jaffer ने इंग्लिश खिलाड़ियों को किया जोरदार ट्रोल, दीप्ति शर्मा के रन आउट पर सवाल उठाने वालों के लिए ये कहा

“मैं होतो तो Umran Malik को चुनता”, टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता ने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड के लिए कहा

VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hyderabad Murder: पति की क्रूरता, पत्नी के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाए | MetroNation@10