"भाई यहां पिच कहां है", WTC Final से पहले हरे-भरे मैदान की तस्वीर देख चिंतित हुए भारतीय फैंस

WTC Final के लिए रविवार को सोशल मीडिया पर आयीं द ओवल मैदान की तस्वीरों ने भारतीय फैंस के बीच चिंता पैदा कर दी है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
टीम इंडिया ने WTC Final की तैयारी के लिए रविवार को जमकर पसीना बहाया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • WTC Final 7 जून से
  • टीमें बहा रहीं जमकर पसीना
  • फैंस हुए मैदान को देखकर चिंतित
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बुधवार से खेले जाने वाले WTC Final के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही पिछले कुछ दिन से मैदान पर जमकर पसीना बहा रही हैं. मैच को लेकर उत्साह सोशल मीडिया पर साफ देखा और महसूस किया जा सकता है. रविवार को भी भारतीय रणबांकुरों ने इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर जमकर अभ्यास भी किया. और जैसे ही नेट सेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आयीं, तो फैंस की प्रतिक्रिया भी तुरंत शुरू हो गयी. लेकिन इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा चौंकाने का काम किया मैदान की तस्वीरों ने.

पहली ही नजर में ओवर का मैदान पूरी तरह हरा-भरा दिख रहा है. और इतनी हरियाली भारतीय प्रशंसकों को मेगा मुकाबले से पहले चिंतित भी कर रही है. भारतीय प्रशंसकों की चिंता अब पिच को लेकर हो चली है, जो उनके हिसाब से मैदान पर दिख ही नहीं रही है!  यह चिंता उनके कमेंटों में साफ झलक रही है. आप देखिए कि प्रशंसकों ने कैसे-कैसे कमेंट किए हैं.

Advertisement

एकदम फ्रेश

क्या फुटबॉल स्टेडियम में खेलने जा रहे हैं?

Advertisement

सबकुछ हरा-भरा दिख रहा है भाई

Advertisement

यह फैन पिच को लेकर बहुत ही ज्यादा चिंतित है

यह फैन भी पिच को लेकर डरा दिख रहा है

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* आखिरी बॉल पर CSK की जीत देख होश खो बैठा फैन, दरवाज़ा तोड़ जश्न हुआ वायरल, Video
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

Featured Video Of The Day
MNS Workers Attack: भाषा को लेकर MNS कार्यकर्ता की हुई रिपोर्टर से बहस | Language Controversy
Topics mentioned in this article