- इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की खुले दिल से प्रशंसा की है.
- ऋषभ पंत वर्तमान में चोटिल हैं और मैनचेस्टर में जारी सीरीज के चौथे टेस्ट में भी खेलते हुए नजर आए हैं.
- पंत चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे.
Ben Stokes Big Statement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स भी ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के दीवाने हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी की जमकर सराहना की थी. 34 वर्षीय ऑलराउंडर ने उस दौरान कहा था, 'भले ही वह (ऋषभ पंत) मेरे विपक्ष में हैं. मगर उन्हें खेलते हुए देखना मुझे पसंद है... जब आप उस तरह की प्रतिभा को आजाद छोड़ते हैं, तो जो कुछ पिछले सप्ताह हुआ, वही हो सकता है... वह एक खतरनाक खिलाड़ी हैं...मुझे उन्हें क्रिकेट खेलते हुए देखना पसंद है.'
मौजूदा समय में चोट से परेशान हैं पंत
ऋषभ पंत मौजूदा समय में हाथ और पैर में लगी चोट से जूझ रहे हैं. सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. जहां चोटिल होने के बावजूद क्रीज पर उतरकर वह सुर्खियों में बने हुए हैं. हर कोई उनकी सराहना कर रहा है. लोगों का कहना है कि ऐसे बहुत ही कम खिलाड़ी होते हैं जो दर्द में होने के बावजूद ऐसा जज्बा दिखाते हैं.
पांचवें टेस्ट में शिरकत नहीं करेंगे पंत
चोटिल होने की वजह से पंत इंग्लैंड के खिलाफ जारी आखिरी टेस्ट मुकाबले में शिरकत नहीं करेंगे. उनकी जगह पर पूरी संभावना नजर आ रही है कि अंतिम टेस्ट मुकाबले में धुर्व जुरेल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. बैकअप विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को टीम में शामिल किए जाने की बात चल रही है.
पंत का टेस्ट करियर
बात करें पंत के टेस्ट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए खबर लिखे जाने तक 47 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 82 पारियों में 44.51 की औसत से 3427 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम आठ शतक और 18 अर्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें- भारत के उन 5 जाबाज क्रिकेटरों की कहानी, जिन्होंने दर्द और खून से लथपथ होने के बावजूद मैदान में रखा कदम