ENG vs NZ: लॉर्ड्स (Loard's) के ऐतिहासिक मैदान पर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (ENG vs NZ) के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टेस्ट मैच के पहले दिन जहां गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर कुल 17 विकेट पहले दिन चटकाए तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokres) ने कुछ ऐसा किया है जिसकी खूब तारीफ हो रही है. दरअसल यह टेस्ट सीरीज कप्तान के तौर पर स्टोक्स का पहला टेस्ट सीरीज है. ऐसे में जब बेन टेस्ट मैच के आगाज से पहले टॉस के लिए गए तो इंग्लैंड के कप्तान ने खुद के नाम की जर्सी न पहनकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ग्राहम थोर्प (Graham Thorpe) के नाम की जर्सी पहनी थी. स्टोक्स की जर्सी पर नंबर 564 लिखा था.
इस युवा खिलाड़ी को दिखा हार्दिक पांड्या में Dhoni की झलक, बताया 'जूनियर धोनी'
बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ग्राहम थोर्प लंबे अर्से से बीमार चल रहे हैं. ऐसे में स्टोक्स ने टीम का समर्थन दिखाने के लिए उनके नाम की जर्सी पहनी थी. इंग्लैंड के नए कप्तान ने थोर्प को लेकर कहा कि, 'हर कोई जानता है कि वो इस समय अस्पताल में बहुत अस्वस्थ हैं, मैंने सोमवार को उनकी पत्नी के साथ बात की है और वह बहुत आभारी हैं कि उनके परिवार को इस तरह का सम्मान मिला है. '
इसके अलावा बेन स्टोक्स ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि, 'यह शर्ट पहनना मेरी और इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से इस कठिन समय में उन्हें, उनकी पत्नी, उनके बच्चों और उनके सभी परिवार और दोस्तों को समर्थन दिखाने के लिए है क्योंकि हम सभी थोर्प से प्यार करते हैं, वो हमारे लिए काफी मायने रखते हैं.'
वैसे, इस टेस्ट मैच की बात करें तो पहले दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 116 रन बनाए हैं, इससे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी 132 रन पर सिमट गई थी.
हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब