इस वजह से हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में Umran Malik पर जताया भरोसा, कप्तान ने कही ये खास बात

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने फैंस को धन्यवाद करते हुए कहा कि उम्मीद है हमने दर्शकों का अच्छी तरह मनोरंजन किया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IRE vs IND: कप्तान पांड्या ने बताया कारण
नई दिल्ली:

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मंगलवार को एक करीबी मुकाबले में आयरलैंड को चार विकेट से हरा दिया. भारत ने डबलिन में  सीरीज के दूसरे टी20 (IRE vs IND) में घरेलू टीम के सामने विशालकाय 225 रन का टोटल सेट किया था, लेकिन आयरलैंड ने जुझारुपन दिखाते हुए इस मैच को आखिरी ओवर तक खिंचा. पीछा कर रहे आयरलैंड के बल्लेबाजों ने लगातार बाउंड्री की मदद से टारगेट को लगभग हासिल कर लिया था और जीत के लिए आखिरी ओवर में उन्हें सिर्फ 17 रन की जरुरत थी. भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया है कि मैच के आखिरी महत्वपूर्ण ओवर में गेंदबाजी के लिए उन्होंने युवा पेसर उमरान मलिक (Umran Malik) को क्यों चुना.

मैच खत्म होने के बाद पांड्या ने कहा, "मैं अपने समीकरण से सारा दबाव दूर रखने की कोशिश कर रहा था. मैं वर्तमान में रहना चाहता था और मैंने उमरान को बैक किया. उनके पास गति है, उनकी गति के साथ 18 रन बनाना हमेशा कठिन होता है. उन्होंने कुछ अद्भुत शॉट खेले, उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, उन्हें श्रेय दिया जाएगा और हमारे गेंदबाजों को उनका हौसला बनाए रखने का श्रेय दिया जाएगा."

उमरान मलिक का आखिरी ओवर : 0, No Ball, 4 (free hit), 4, 1, B1, 1 टोटल - 12 रन

28 वर्षीय कप्तान ने आयरलैंड में खेलने और भारतीय फैंस का सपोर्ट मिलने पर बात की. फैंस को धन्यवाद करते हुए पांड्या ने कहा उनके पसंदीदा खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और संजू सैमसन (Sanju Samson) थे क्योंकि उनके लिए फैंस सबसे ज्यादा चियर कर रहे थे.

भारतीय कप्तान ने कहा, "फैंस, उनके पसंदीदा खिलाड़ी दिनेश और संजू थे. दुनिया के इस कोने का अनुभव करने का शानदार है. हमारे लिए बहुत सपोर्ट आता है, हम उनका मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं और आशा करते हैं कि हमने ऐसा किया भी. सभी का धन्यवाद जिन्होंने हमारा सपोर्ट किया."

दीपक हुड्डा ने लगाई सेंचुरी, लेकिन टी20 फॉर्मेट में कितने भारतीयों ने किया है ये काम, जानिए रिकॉर्ड्स 

* कोविड पॉजिटिव होने के दो दिन बाद Rohit Sharma का ये पोस्ट हुआ वायरल, क्या ठीक हो गए भारतीय कप्तान! 

Advertisement

* इंग्लिश फोटोग्राफर भी हुआ Virat Kohli का जबरा फैन, स्टार बल्लेबाज के लिए Twitter पर ये कहा, देखें Pics 

Advertisement

उन्होंने कहा, "एक बच्चे के रूप में, अपने देश के लिए खेलना हमेशा एक सपना होता है. नेतृत्व करना और पहली जीत हासिल करना खास था, अब सीरीज जीतना भी खास है. दीपक और उमरान के लिए खुश हूं."

मैच की बात की जाए तो आयरलैंड के एंड्रयू बालबर्नी (60 रन), पॉल स्टर्लिंग (40 रन) और हैरी टेक्टर (39 रन) की टॉप पारियां काम नहीं आई. भारत ने आखिरी ओवर में आयरलैंड ने मैच छीन लिया और चार रन से जीत दर्ज की.

पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक हुड्डा की 104 रन की पारी के दम पर भारत ने 225/7 का स्कोर खड़ा किया था.

इसी के साथ भारत ने ये सीरीज 2-0 से अपने नाम की. अपनी शानदार बल्लेबाजी से दूनिया का नंबर 1 टी20 टीम के खिलाफ आखिरी गेंद तक मैच ले जाने वाली आयरलैंड को भी इस सीरीज में कई पॉजिटिव पॉइंट हासिल हुए. 

Advertisement

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Advertisement
Featured Video Of The Day
रविवार को Pushpa 2 ने मचाया धमाल, इतनी कर डाली की कमाई | Top 9 Entertainment News