ऋषभ पंत की धोनी से तुलना करने पर बोले सौरव गांगुली, उमरान मलिक के लिए दी खास सलाह

"धोनी के पास पंत से कहीं ज्यादा लगभग 500 मैचों में कप्तानी करने का अनुभव है तो उन दोनों की तुलना एकदम गलत है"

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पंत ने इस सीजन में अपने 14 मैचों में 30. 91 की औसत से 340 रन बनाए
नई दिल्ली:

जब से महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni) ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लिया है तभी  से भारतीय टीम के लिए उनका विकल्प ढूंढना एक मुश्किल काम रहा है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कुछ हद तक बीसीसीआई के इस काम को आसान कर दिया था. ऐसा माना जा रहा था कि यह खिलाड़ी धोनी की कमी को पूरा कर देगा क्योंकि ऋषभ पंत ने ना सिर्फ टी20 और वनडे बल्कि टेस्ट मैचों में भारत के बाहर भी अच्छा प्रदर्शन किया है. विदेशी  धरती पर उन्होंने कई बार शतक लगाकर भारत के लिए मैच जीताने और बचाने का काम किया है. 

यह पढ़ें- LSG vs RCB, Eliminator: अगर आरसीबी के गेंदबाजों ने नहीं दिखायी यह पावर, तो आज होगी बहुत ही मुश्किल

लेकिन इन सब के बाद भी ये कहा जा सकता है कि इस बार आईपीएल 2022 में पंत अपने फैंस को अपने प्रदर्शन से खुश करने में कामयाब नहीं हो पाए. पंत ने इस सीजन में अपने 14 मैचों में 30. 91 की औसत से 340 रन बनाए. इतना ही नहीं इसके अलावा DRS लेने के मामले में भी पंत फेल ही रहे लेकिन बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि वे जल्दी ही अपने खेल में सुधार करेंगे. उनकी धोनी  से तुलना करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- कोहली, रोहित और अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 10 में बरकरार, देखिए पूरी लिस्ट

एक कार्यक्रम के दौरान गांगुली ने कहा कि धोनी के पास पंत से कहीं ज्यादा लगभग 500 मैचों में कप्तानी करने का अनुभव है तो उन दोनों की तुलना एकदम गलत है.  सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी के भरोसे अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनको  साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया हैं. उमरान के चयन से सौरव गांगुली खुश हैं. गांगुली ने कहा कि अगर वे अपने आप को फिट रख पाते हैं और इसी  पेस  से गेंदबाजी करते रहेंगे तो जरूर वे  भारत के लिए लंबे  समय तक खेल सकते हैं.  इस सीजन में कई तेज गेंदबाज निकलकर सामने आाए जैसे आवेश खान, मोहसिन खास, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal attack: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, जवानों का वाहन उड़ाया; 2 शहीद | Breaking