बीसीसीआई ने T20 World Cup 2021 के लिए चुने हैं 9 वेन्यू, फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होगा

बीसीसीआई (BCCI) ने टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के लिए भारत के 9 वेन्यू को शार्टलिस्ट किया है, जहां महामुकाबले मैच खेले जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में इस बात का फैसला किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
T 20 वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए बीसीसीआई ने 9 वेन्यू चुने

बीसीसीआई (BCCI) ने टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के लिए भारत के 9 वेन्यू को शार्टलिस्ट किया है, जहां महामुकाबले मैच खेले जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में इस बात का फैसला किया गया है. बीसीसीआई ने जो 9 वेन्यू को टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों के लिए चुना है वो मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, धर्मशाला, अहमदाबाद और लखनऊ शहर हैं. टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. गौरतलब है कि 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप भारत में खेले गए थे उस दौरान बीसीसीआई ने 7 वेन्यू में टूर्नामेंट के मैच कराए थे. इस बार 9 वेन्यू को चुना गया है.

MI vs SRH: मुंबई के खिलाफ हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित XI

बता दें कि 2016 में नागपुर और मोहाली में भी मैच कराए गए थे लेकिन इस बार इन दो वेन्यू को शामिल नहीं किया गया है, इनकी जगह हैदराबाद और अहमदाबाद को शामिल किया गया है. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें भाग ले रही है. कोरोना वायरस के कारण 2020 में टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित कर दिया गया था जो ऑस्ट्रेलिया में होना था. लेकिन बाद में आईसीसी ने वर्ल्ड कप को भारत में कराने का फैसला किया है.

Advertisement

वर्तमान में भारत की स्थिति कोरोना वायरस को लेकर खराब चल रही था. उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर-नवंबर के समय भारत में कोरोना की स्थिति में सुधार होगा और वर्ल्ड कप के मैच को बिना किसी मुश्किल हालात के आयोजित किया जाएगा. 

Advertisement

PBKS vs CSK: फैंस ने बताया मोइन अली को लेकर धोनी और विराट के नजरिए का अंतर

इस समय भारत में आईपीएल का आयोजित किया जा रहा है. सभी खिलाड़ी बोयाबबल में रह रहे हैं. कोरोना को देखते हुए आईपीएल के मैचों में दर्शकों को स्टेडियम में आने की मनाही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर-नवंबर के समय यदि स्थिति में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला तो वर्ल्ड कप के मैच का आयोजन बिना दर्शकों के होगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mecca Medina Flood Video: बाढ़-बारिश में बुरे फंसे जायरीन! High Alert पर Saudi Arabia, देखें VIDEO
Topics mentioned in this article