BCCI Central Contract: इन खिलाड़ियों की हुई हमेशा के लिए छुट्टी, लेकिन यह दिग्गज प्लानिंग में बरकरार

BCCI Central Contracts: बीसीसीआई ने रविवार कोे जो सालना अनुबंध का ऐलान किया, उसमें जडेजा को ग्रेड ए प्लस में पहली बार जगह मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
BCCI Central Contract: रवींद्र जडेजा कोे पहली बार A+ कैटेगिरी में जगह मिली है
नई दिल्ली:

रविवार देर रात बीसीसीआई (BCCI) ने साल 2022-23 के लिए अपने सालाना अनुबंध का ऐलान किया, तो एक-दो छोटे पहलुओं को छोड़कर कोई चौंकाने वाली बात देखने को नहीं ही मिली.  जैसे कयास थे, ठीक वैसा ही हुआ. मसलन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja is promoted) को उनके हालिया बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम बोर्ड ने दिया और वह अब "ए-प्लस" कैटेगिरी के लिए विराट, रोहित और बुमराह की तरह ही सालाना सात करोड़ रुपये पाएंगे, तो वहीं  कुछ खिलाड़ियों की अनुबंध से स्थायी रूप से बाहर कर दिया गया. और फैंस और तमाम पंडित भी इन खिलाड़ियों के बारे में यही मानकर चल रहे थे.

SPESIAL STORIES:

Rohit और Virat के साथ A+ श्रेणी में शामिल हुए Jadeja, BCCI Central Contract List से इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

यह सही है कि आने वाले सालों में दीपक चाहर के लिए सालाना अनुबंध का विकल्प खुला हुआ है, लेकिन अब पेसर भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, ऋद्धिमान साहा और हनुमा विहारी के लिए आगे अनुबंध हासिल करना बहुत ज्यादा मुश्किल होगा. इन खिलाड़ियों को बीसीसीसीआई ने किसी भी कैटेगिरी में शामिल नहीं किया गया है. वहीं, फैंस और पंडित तो यह भी मानकर चल रहे हैं कि आगे भुवनेश्वर कुमार बमुश्किल ही मैनेजमेंट की प्लानिंग का हिस्सा हो और उनका करियर अब खत्म हो गया है. 

Advertisement

लेकिन यहां सबसे ज्यादा हैरानी का चयन ओपनर शिखर धवन का बना हुआ है. धवन वर्तमान में खेल के दो फौरमेटों टेस्ट और टी20 से काफी पहले ही बाहर हो चुके थे, तो वनडे में उनकी जगह शुभमन गिल ने हासिल कर ली है. धवन खुद मानकर चल रहे हैं कि शायद ही उनकी आगे वापसी हो, लेकिन बीसीसीआई का धवन को अनुबंध देना बताता है कि यह लेफ्टी बल्लेबाज साल के आखिर में भारत की धरती पर होने वाले फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप के लिए मैनेमजेंट की प्लानिंग में है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका का धमाका, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में कूट दिए इतने रन, बन गया विश्व रिकॉर्ड
* IPL 2023: CSK और Ravindra Jadeja के बीच किस बात को लेकर हुई थी अनबन? कैसे बनी बात, सामने आई पूरी जानकारी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Myanmar Bangkok Earthquake: भूकंप के कहर के बीच ऐसे चल रही है Thailand की Parliament | NDTV