Yashasvi Jaiswal 209: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG 2nd Test) में यशस्वी जायसवाल ने 209 रनों की पारी खेलकर धमाका कर दिया. एंडरसन की गेंद पर जायसवाल कैच आउट हुए. वहीं , जब आउट होकर जायसवाल पवेलियन लौट रहे थे तो दर्शक दीर्घा में बैठे सभी दर्शक ने खड़े होकर इस युवा बल्लेबाज के लिए ताली बजाई. यही नहीं विरोधी खेमा के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम को भी "जैसबॉल' (Jaisball) के लिए खड़े होकर ताली बजानी पड़ी. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल है. वहीं. जायसवाल के आउट होने के बाद सभी इंग्लैंड खिलाड़ी उनके पास जाकर उनकी बेहतरीन पारी के लिए उन्हें बधाई देते हुए भी नजर आए.
बता दें कि 22 साल और 37 दिन की उम्र में जायसवाल ने टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है. जायसवाल भारत में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं ,जायसवाल टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज भी बने हैं. इसके अलावा जायसवाल टेस्ट में 23 साल की उम्र से पहले दोहरा शतक लगाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बनने में भी सफलता हासिल की है.
जायसवाल भारत की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ऐसा कारनामा सौरव गांगुली, विनोद कांबली और गौतम गंभीर ने किया था. यशस्वी ने अपना मेडिन दोहरा शतक 10 पारियों में जड़ने में कामयाबी पाई है. बता दें कि भारत के लिए टेस्ट में अबतक कुल 25 बल्लेबाजों ने दोहरा शतक लगाने का कमाल किया है. लेटेस्ट जायसवाल हैं.
यह भी पढ़ें:
"केविन पीटरसन ने पूर्व दिग्गज का उदाहरण देकर शुभमन गिल के खराब फॉर्म पर किया रिएक्ट
मैच की बात करें तो भारत की पहली पारी 396 रन पर आउट हो गई थी. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.