Updated WTC Points Table: क्लीन स्वीप से बाबर आजम की टीम को हुआ भारी नुकसान, जानिए ताजा पोजीशन

Pakistan vs England: बेन स्टोक्स एंड कंपनी की इस जीत ने सुनिश्चित किया कि WTC Points Table में इंग्लैंड पांचवें स्थान पर रहे. अब उनका प्रतिशत अंक 46.97 हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Pakistan vs England

Updated WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गिरावट मंगलवार को भी जारी रही. बाबर आजम (Babar Azam) की टीम ने कराची में इंग्लैंड के हाथों आखिरी टेस्ट हारकर सीरीज (PAK vs ENG) में क्लीन स्वीप का सामना किया. बेन स्टोक्स एंड कंपनी ने पाकिस्तान पर 8 विकेट से जीत दर्ज की है. जिसमें बेन डकेट और कप्तान स्टोक्स (Ben Stokes) नाबाद रहे और इंग्लैंड ने चौथी पारी में लक्ष्य का आसानी से पीछा किया.

मध्य क्रम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक, जिन्होंने इंग्लैंड की सभी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, को ‘प्लेयर ऑफ द मैच' और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज' घोषित किया गया.

इस हार के बाद पाकिस्तान WTC अंक तालिका (World Test Championship Points Table) में वेस्टइंडीज से नीचे जाकर सातवें स्थान पर आ गया है. इंग्लैंड के हाथों सीरीज (Pakistan vs England) स्वीप के बाद उनके 38.89 प्रतिशत अंक हैं. इंग्लैंड को हराकर डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने का सपने संजोए हुए पाकिस्तान के लिए यह हार एक बड़ा झटका है.

इस जीत ने सुनिश्चित किया कि इंग्लैंड पांचवें स्थान पर रहे. अब उनका प्रतिशत अंक 46.97 हो गया.

ऑस्ट्रेलिया मजबूती से अंक तालिका में टॉप पर है. जबकि पहले टेस्ट (BAN vs IND) में बांग्लादेश पर भारत की जीत ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका से ऊपर दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया.

बांग्लादेश के खिलाफ भारत के दूसरे टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया में दक्षिण अफ्रीका की सीरीज (AUS vs SA) का परिणाम यह तय करने में महत्वपूर्ण होगा कि WTC के फाइनल में कौन जगह बनाएगा, जो टेबल पर टॉप दो टीमों के बीच खेला जाएगा.

एक महत्वपूर्ण घरेलू सीरीज में भारतीय टीम का मुकाबला (IND vs AUS) ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो उनके लिए फिर से फाइनल खेलने का फैसला करने में महत्वपूर्ण होगा.

Advertisement

Lionel Messi ने सोशल मीडिया में भी बनाया नया World Record, विश्व चैंपियन के इस पोस्ट ने सबको पीछे छोड़ा

वर्ल्ड चैंपियन Lionel Messi और टीम की बस परेड के लिए उमड़ा फैंस का सैलाब, देखें शानदार Video

FIFA WC 2022: जीत के बाद स्वदेश लौटे खिलाड़ी, Messi के साथ कोच भी दिखे जोश में

Featured Video Of The Day
Share Market Loss & Profit: शेयर बाजार की लत: Cocaine से भी खतरनाक! | Nifty 50 | Option Trading