NZ vs PAK: ‘सेमीफाइनल में खेलेगा खास पारी’, पाकिस्तान मेंटर Matthew Hayden ने इस स्टार पर लगाया दांव

T20 WC 2022: भारत और जिम्बाब्वे से हारने के बाद टीम वर्ल्ड कप से बाहर होने के कगार पर थी लेकिन नीदरलैंड की साउथ अफ्रीका पर आश्चर्यचकित करने वाली जीत से पाकिस्तान (Pakistan) सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Matthew Hayden

New Zealand vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) मैथ्यू हेडन ने टी20 में खराब लय में चल रहे कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का समर्थन करते हुए उम्मीद जताई कि वह मौजूदा वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज (NZ vs PAK) में ‘कुछ खास' करेंगे. पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर काबिज बाबर मौजूदा टूर्नामेंट में बल्ले से पूरी तरह से विफल रहे है. इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में बांग्लादेश के खिलाफ 33 गेंदों में 25 रनों की पारी पिछले पांच मैचों में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है.

हेडन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच (PAK vs NZ) की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, “आपने अगर अब तक शानदार खेल नहीं देखा है तो आश्चर्यचकित होने की जरूरत नहीं क्योंकि बेहतरीन खिलाड़ियों को ज्यादा समय तक खामोश नहीं रखा जा सकता.”

उन्होंने कहा, “इस में कोई शक नहीं कि बाबर खराब दौर से गुजर रहा है. आप लगातार शतक, अर्धशतक और 140 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना सकते हैं.”

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, “हर किसी को मुश्किल समय का सामना करना पड़ता है. और हम जानते है कि आंधी से पहले मौसम काफी शांत होता है. मैं दुनिया से कहना चाहूंगा कि आप बाबर की तरफ से विशेष पारी देखने वाले है.”

भारत और जिम्बाब्वे से हारने के बाद टीम वर्ल्ड कप से बाहर होने के कगार पर थी लेकिन नीदरलैंड की साउथ अफ्रीका पर आश्चर्यचकित करने वाली जीत से पाकिस्तान (Pakistan) सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा.

पाकिस्तान के इस पहलू से होगा खतरा, सेमीफाइनल से पहले Kane Williamson ने अपनी टीम के लिए जारी की Warning

सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान के मेंटर Matthew Hayden ने जारी की चेतावनी, इस स्टार को बताया बड़ा खतरा

हेडन ने कहा, “यह काफी उतार-चढ़ाव वाली यात्रा रही. पिछले वर्ल्ड कप में हम सेमीफाइनल तक अपराजित थे. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हमें हरा दिया था. मुझे विश्वास है कि अपने सर्वश्रेष्ठ खेल के साथ हम प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए बड़ा खतरा साबित होंगे.”

उन्होंने कहा, “जिस तरह से मध्यक्रम ने टीम के लिए योगदान देना शुरू किया वह शानदार है. हमारे चारों तेज गेंदबाज अव्वल दर्जे के है.”

सेमीफाइनल के प्रतिद्वंद्वी के बारे में पूछे जाने पर हेडन ने कहा कि न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम पाकिस्तान के लिए खतरनाक साबित होगी.

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड में कुछ आक्रामक खिलाड़ी है जो अपने बल्ले से दबाव बना सकते है. उनके पास बेहतरीन और संतुलित गेंदबाजी आक्रमण भी है. टीम में अनुभव का अच्छा मिश्रण है.”

इस 51 साल के पूर्व दिग्गज (Matthew Hayden) ने कहा, “मैंने टिम साउदी के खिलाफ भी खेला, जो यह दर्शाता है कि टीम में अनुभव की कोई कमी नहीं है. लॉकी फर्ग्यूसन के पास बहुत अच्छी गति है, टी20 क्रिकेट में उसे बहुत अनुभव है.”

उन्होंने कहा, "न्यूजीलैंड ने खेलों में हमेशा अपने स्तर से बेहतर प्रदर्शन किया है. इसमें कोई शक नहीं कि वे हमारी टीम के लिए खतरनाक होंगे."

सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद पाकिस्तान कप्तान Babar Azam का ये Tweet हुआ वायरल

'ना कोहली, ना रोहित..भारत के पास इस जैसा प्लेयर कभी नहीं था', Gautam Gambhir ने स्टार को लेकर कहा

T20 वर्ल्ड कप: क्या भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल हो सकता है ?

Featured Video Of The Day
Pilibhit में Khalistani Terrorists के Encounter की Inside Story | Metro Nation @ 10