बाबर आजम ने शून्य पर आउट होते ही विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे, जानें क्या है वो शर्मनाक रिकॉर्ड

Babar Azam Break Virat Kohli Unwanted Record: बाबर आजम ने पिछले मुकाबले में शून्य पर आउट होते हुए एक खास मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Babar Azam
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया
  • बाबर आजम ने अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी की लेकिन शून्य पर आउट होकर टीम को निराश किया
  • बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में आठ बार शून्य पर आउट होकर विराट कोहली का यह अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Babar Azam Break Virat Kohli Unwanted Record: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो चुका है. प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला 28 अक्टूबर को रावलपिंडी में खेला गया. जहां करीब 10 महीने बाद टीम में वापसी करने वाले अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम से टीम को एक आतिशी पारी की उम्मीद थी. मगर वो कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए और शून्य पर आउट हो गए. लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम अपनी टीम की तरफ से तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. इस बीच उन्होंने कुल 2 गेंदों का सामना किया. मगर खाता खोले बगैर पवेलियल लौटे.

बाबर आजम ने विराट कोहली का अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ा

बाबर आजम ने पिछले मुकाबले में शून्य पर आउट होते हुए एक खास मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. 'किंग' कोहली अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान 7 बार शून्य पर आउट हुए थे, जबकि पिछले मुकाबले में शून्य पर आउट हुए बाबर ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. खबर लिखे जाने तक बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 बार शून्य पर आउट हुए हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में होती है बाबर आजम की तुलना विराट कोहली का साथ

इंटरनेशनल क्रिकेट में अक्सर बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से होती रहती है. पाकिस्तान में तो उनके बेहतरीन खेल को देखते हुए लोग उन्हें पाकिस्तानी 'विराट कोहली' के नाम से भी पुकारते हैं. यही वजह है कि जब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास कारनामा या अनचाहा रिकॉर्ड बनाते हैं तो उनकी तुलना विराट कोहली के साथ होने लगती है.

दासुन शनाका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हुए हैं सर्वाधिक बार डक

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक बार डक का अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड श्रीलंकाई ऑलराउंडर दासुन शनाका के नाम दर्ज है. शनाका खबर लिखे जाने तक 14 बार शून्य पर आउट हुए हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: कैनबरा में खेलते हुए T20 फॉर्मेंट में भारत का कैसा है रिकॉर्ड? आंकड़ें देख गदगद हो जाएगा मन

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Bihar के Darbhanga में Maithili Thakur के समर्थन में क्या-क्या बोले Amit Shah
Topics mentioned in this article