बाबर का डबल धमाके के साथ "मेगा रिकॉर्ड", हाशिम अमला के 15 साल के राज़ को किया खत्म

Pakistan vs New Zealand, 4th ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में बाबर आजम (Babar Azam) ने 117 गेंदों पर 10 चौकों से 107 रन की पारी खेली.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Pakistan vs New Zealand, 4th ODI: अब बाबर आजम का सूची में लंबे समय तक नाम टिके रहने जा रहा है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड चौथा वनडे
बाबर ने जड़ा करियर का 18वां शतक
बाबर ने खेली 107 रन की पारी
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam's mega reocrd) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को चौथे वनडे मुकाबले में बेहतरीन शतकीय पाारी (107, 117 गेंद, 10 चौके) खेलते हुए करियर का 18वां शतक जड़ते हुए मेगा रिकॉर्ड बनाते हुए वनडे इतिहास में दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. साथ ही, पाकिस्तान कप्तान ने एक ऐसा पैमाना भी सेट कर दिया है, जिसे वर्तमान या अगली पीढ़ी में किसी भी बल्लेबाज के लिए छू पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम होगा.  बाबर के शतक से पाकिस्तान ने चौथे वनडे में (PAK vs NZ) के खिलाफ कोटे के 50 ओवरो में 6 विकेट पर 334 का स्कोर खड़ा किया, लेकिन दुनिया भर में मैच का परिणाम आने से पहले ही बाबर आजम के डबल धमाके के हो रहे हैं.

SPECIAL STORIES:

रवि शास्त्री की भविष्यवाणी, धोनी की CSK नहीं बल्कि इस टीम को बताया IPL 2023 का विजेता

VIDEO: ...और जब विराट ने मां का अनुरोध मानने से मना कर दिया, बचपन के कोच ने बताए कई किस्से

वास्तव में मैच शुरू होने से पहले ही तमाम पंडितों की नजर बाबर आजम के मेगा रिकॉर्ड पर लगी हुई थीं. और जैसे ही उन्होंने पारी में ईश सोढ़ी के फेंके पारी के 17वें ओवर की पहली गेंद को लांग-ऑन की तरफ खेल कर एक रन लिया, तो इसी के साथ ही बाबर आजम वनडे इतिहास में सबसे कम पारियों में पांच हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इस मैच से पहले उन्हें यह आंकड़ा छूने के लिए 19 रन बनाने थे. 

Advertisement

बहरहाल, बाबर ने मुकाबले में डबल धमाका करते हुए अपने रिकॉर्ड को  शतक के साथ और भी यादगार बना दिया. बाबर ने कारनामे को पूरा करने के लिए करियर में 97 पारियां खेलीं. उनसे पहले इस रिकॉर्ड पर पिछले कई सालों से दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (101 पारियां) का कब्जा था. अमला ने यह रिकॉर्ड 9 मार्च साल 2008 को डरबन में विंडीज के खिलाफ बनाया था.  और अब 15 साल बाद बाबर ने अमला को इस मामले में नंबर एक पायदान से हटा दिया

Advertisement

हाशिम के अलावा सर विव रिचर्डस (114 पारियां), विराट कोहली (114) पारियां तीसरे, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (115) चौथे और इग्लैंड के जो. रूट (116 पारियां) पांचवें नंबर पर हैं. निश्चित तौर पर बाबर आजम की यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि तो है ही, साथ ही यह एक ऐसा चैलेंज भी है, जिसे तोड़ने में दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों के पसीने छूट जाएंगे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "वह एमएस धोनी की इगो के साथ खेले", पठान ने किया गौती और माही से जुड़ा खुलासा
* गौतम गंभीर के साथ हुई झड़प मामले में विराट कोहली को नहीं भरना होगा जुर्माना ? वजह आई सामने

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension | भारत के प्रतिबंध से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर कितना असर?
Topics mentioned in this article