नसीम शाह के कारनामें को देखकर बाबर आजम की खुशी का ठिकाना न रहा, बोले- 'जावेद मियांदाद के छक्के की याद आ गई..'

Asia Cup 2022:  अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ एशिया कप टी20 टूर्नामेंट (Asia Cup 20-20) के ‘सुपर फोर’ चरण में एक विकेट की रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बुधवार को कहा कि उन्हें 10वें क्रम के बल्लेबाज नसीम शाह (Naseem Shah) पर भरोसा था

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
जावेद मियांदाद के छक्के की याद आ गई

Asia Cup 2022:  अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ एशिया कप टी20 टूर्नामेंट (Asia Cup 20-20) के ‘सुपर फोर' चरण में एक विकेट की रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बुधवार को कहा कि उन्हें 10वें क्रम के बल्लेबाज नसीम शाह (Naseem Shah) पर भरोसा था. पाकिस्तान को 20वें ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी और क्रीज पर उसकी आखिरी जोड़ी थी। नसीम ने फजलहक फारूकी की शुरुआती दो गेंदों पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को यादगार जीत दिला दी.

मैच के बाद बाबर ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘सच कहूं तो ड्रेसिंग रूम में काफी तनावपूर्ण माहौल था.  हम पिछले कुछ मैचों की तरह इस मुकाबले में भी साझेदारियां नहीं बना सके. नसीम ने हालांकि जिस तरह से मैच खत्म किया, उसके बाद आप  सकारात्मक माहौल को महसूस कर सकते है.'

नसीम शाह का आया तूफान, लगातार 2 छक्के जड़कर तोड़ा अफगानिस्तान का दिल फिर मैदान पर ऐसे मचाया धमाल- Video

उन्होंने नसीम के छक्के की तुलना जावेद मियांदाद (Javed Miandad's six) की इसी मैदान में भारत के खिलाफ 1986 में आखिरी गेंद पर लगाये छक्के से करते हुए कहा, ‘‘ मैंने नसीम को इस तरह बल्लेबाजी करते देखा है, इसलिए मुझे थोड़ा विश्वास था। इसने मुझे इसी मैदान पर मियांदाद के द्वारा लगाये छक्के की याद दिला दी.''

उन्होंने अफगानिस्तान की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ राशिद (खान), मुजीब (उर रहमान) और (मोहम्मद) नबी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं इसलिए आपको उनके खिलाफ समझदारी से जोखिम लेने की जरूरत होती है। हमारी योजना मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने की थी. अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टीम के गेंदबाजों की तारीफ की लेकिन मैच को सही तरीके खत्म नहीं करने पर निराशा जतायी.

बीच मैदान में आपस में भिड़े पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ी , करना पड़ा बीच-बचाव, देखिए VIDEO

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे खिलाड़ियों गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में कमाल का प्रदर्शन किया. हम फिर से मैच को अपने पक्ष में खत्म करने में नाकाम रहे। हमने किसी भी स्तर पर हार नहीं मानी थी. मैंने आखिरी ओवर में फारूखी से सटीक यॉर्कर या धीमी बाउंसर डालने के लिए कहा था.'

Advertisement

रिकी पोंटिंग ने चुने T20I के टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर वन पर बाबर आजम नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दी जगह

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास