इस दिग्गज गेंदबाज से मिली आवेश खान को डेब्यू कैप, सेलिब्रेशन के दौरान चहल ने कैमरे पर की मस्ती, देखिए VIDEO

आईपीएल ऑक्शन में 10 करोड़ी बनने के बाद अब कोलकाता में खेले जा रहे तीसरे टी-20 में भारतीय टीम की तरफ से आवेश खान ने डेब्यू किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारतीय टीम की तरफ से आवेश खान ने डेब्यू किया
नई दिल्ली:

आवेश खान अपनी लाइफ के बेहतरीन पलों को जी रहे हैं. आईपीएल ऑक्शन में 10 करोड़ी बनने के बाद अब कोलकाता में खेले जा रहे तीसरे टी-20 में भारतीय टीम की तरफ से आवेश खान ने डेब्यू किया है.  भारतीय प्लेइंग इलेवन में इस मैच के लिए बदलाव किए गए हैं. श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान को टीम में  शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. यानि भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. 

यह पढ़ें- "Amazon और Reliance के बीच IPL राइट्स लेकर कड़ी टक्कर", देखिए और कौन-कौन से दिग्गज हैं इस दौड़ में

आवेश खान जो की आईपीएल में लखनऊ की टीम ने 10 करोड़ रूपयों में खरीदा है. आवेश खान के नाम आईपीएल में 25 मैचों में 29 विकेट हैं. भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आवेश खान को डेब्यू कैप दी है. इस मैच में अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वकर कुमार नहीं खेल रहे हैं. इंदौर (Indore) के रहने वाले क्रिकेटर आवेश खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदकर रातोंरात स्टार खिलाड़ी बना दिया है. बता दें कि आवेश खान ने पिछले साल आईपीएल में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बनकर उभरे थे. 

यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने अपनी खास 'दोस्त' को कुछ ऐसे किया बर्थडे विश

पिछले दोनों टी-20 जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली है. अब तीसरे टी-20 को जीतकर भारतीय टीम वेस्टइंडीज का पूर्ण सफाया करना चाहेगी. दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम आज के मैच को जीतने की भरसक कोशिश करेगी. वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. वेस्टइंडीज के पास दूसरे टी-20 में जीतने का मौका था लेकिन आखिरी समय में टीम के बल्लेबाज रन नहीं बना पाए और आखिर में 8 रन से हार का सामना करना पड़ा था. अब तीसरे टी-20 में अपनी पूरानी गलतियों को भुलाकर इंडिज की टीम मैदान पर उतरेगी. 

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV India Samvad: किस केस को कौन सी बेंच देखेंगी, CJI कैसे करते हैं फैसला? DY Chandrachud ने बताया