यह जवाब दिया हरमनप्रीत ने इंग्लैंड पूर्व कप्तान को, नासिर हुसैन ने रन आउट को बताया "स्कूलगर्ल एरर"

Australia Women vs India Women, Semi-Final 1: ज्यादातर का मानना है कि टीम हरमनप्रीत को फाइनल में पहुंचना चाहिए था, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो इसके पीछे एक बड़ी वजह हरमनप्रीत को ही माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का रन आउट होने पर अभी भी बहस चल रही है
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका में जारी वीमेंस टी20 विश्व कप (womens T20 World Cup) में वीरवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच रन से हारकर विश्व कप से बाहर होने के बाद पूर्व क्रिकेटर और फैंस इस मुकाबले को कई नजर से देख रहे हैं. मतलब भारत की हार की अलग-अलग वजह बतायी जा रही हैं. ज्यादातर का मानना है कि टीम हरमनप्रीत को फाइनल में पहुंचना चाहिए था, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो इसके पीछे एक बड़ी वजह हरमनप्रीत को ही माना जा रहा है. कौर का रन आउट होना अभी भी भारतीयों को हजम नहीं हो रहा है और उस पर अभी भी प्रहार हो रहे हैं. हरमन के रन आउट होने के बाद ही भारतीय पारी एकदम से ढह गयी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने तो इस रन आउट को "स्कूलगर्ल एरर" करार दिया. 

SPORTS STORIES:

"मुझे विराट की तरह बनना...", पूर्व भारतीय कोच ने कोहली के इस साथी खिलाड़ी का सीक्रेट किया शेयर

ऑस्ट्रेलिया गए पैट कमिन्स नहीं लौटेंगे भारत, तीसरे-चौथे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बार में सवाल किया गया, तो वह एक बार को इस पर विश्वास नहीं कर सकीं.  लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से यह स्कूलगर्ल एरर नहीं थी, बल्कि रन लेने के दौरान उनका बल्ला फंस गया था.

कौर ने कहा कि नासिर ने ऐसा कहा है. मैं नहीं जानती है कि वह कैसा सोचते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है. मैं कई बार ऐसा देख चुकी हूं कि जब कोई बल्लेबाज इस तरह से सिंगल लेता है, तो बल्ला वहां फंस जाता है. और  मैं इसे इसी रूप में लूंगी. हम दुर्भाग्यशाली रहे. भारतीय कप्तान ने कहा कि हमें आगे फाइनल खेलने के लिए कई बातों में सुधार करना होगा. निश्चित तौर पर हमने अच्छी फील्डिंग नहीं की. हमने टुकड़ों में गेंदबाजी भी अच्छी नहीं की. और कुछ ऐसा ही बल्लेबाजी के बारे में भी कहा जा सकता है. जब आप सभी विभागों में अच्छा करते हो, तभी आपके फाइनल में खेलने के आसार रहते हैं. 

हरमन बोलीं कि मैं दुर्भाग्यशाली थी, लेकिन मैं ऐसा नहीं सोचती कि यह स्कूलगर्ल एरर थी. हम खासे परिपक्व हैं. हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. और जो कुछ भी नासिर हुसैन ने कहा, यह उनकी सोच है. वैसे मैच से पहले हरमनप्रीत का मैच में खेलना मुश्किल माना जा रहा था क्योंकि उन्हें बुखार था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अर्द्धशतकीय पारी खेली, लेकिन बेहतरीन पारी पर रन आउट और भारत की हार ने पानी फेर दिया. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "'ट्विटर वॉर' के बाद आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद को लाइव बहस का दिया न्योता, पूर्व पेसर ने दिया ऐसा जवाब

* 'वो 12 मिनट, वो 12 गेंद से मैं पाकिस्तान का नेशनल हीरो बन जाता..', Shoaib Akhtar ने शाहीन अफरीदी पर निकाली भड़ास

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti: मोदी-पुतिन से डरे Trump? Putin India Visit | Mic On Hai | India Russia Relations